Bihar News
Bihar News

पटना: बिहार के सारण से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति ने अपनी चार दिव्यांग बेटियों के साथ खुद की जान ले ली है। अब फ्लैट से 5 शव बरामद किए गए हैं। इस घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल कायम हो गया है। मृतक बिहार के सारण जिले के रहने वाले हीरालाल हैं, जिन्होंने अपनी 4 बेटियों के साथ खुदकुशी कर ली। चारो लड़कियां दिव्यांग थीं। फ्लैट से शवों को बरामद किया गया।

सूचना के मुताबिक, दिल्ली के रंगपुरी गांव में यह घटना हुई है। जहां बिहार के सारण जिले के रहने वाले हीरालाल अपनी बेटियों के साथ रह रहे थे। कारपेंटर का कार्य करके हीरालाल अपनी इन बच्चियों की परवरिश कर रहा था। शुक्रवार को हीरालाल व उनकी चार बेटियों के शव बरामद हुए हैं। जानकारी मिलने पर पुलिस हीरालाल के फ्लैट पहुंची. फ्लैट का ताला तोड़कर पुलिस ने शवों को बाहर निकाला।

मृतकों में हीरालाल (50 वर्ष) व उनकी चार बेटियां नीतू, निशि,नीरू और निधि शामिल है। चारो की उम्र 8 से 18 साल के बीच बतायी जा रही है। जब पड़ोसियों को बदबू का एहसास होने लगा तो पुलिस को जानकारी दी गयी। जिसके बाद फ्लैट का ताला तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। पुलिस इस मौत मामले की जांच कर रही है।

इधर, प्रथम दृष्टया जहरीला पदार्थ खाने से मौत की आशंका है. पड़ोसियों के बीच चर्चा है कि हीरालाल की पत्नी की मौत गंभीर बीमारी की वजह से हो गयी थी. उसकी चारो बेटियां दिव्यांग थीं और चलने-फिरने में असमर्थ थीं। अकेले ही हीरालाल अपनी बेटियों की देखरेख करता था. माना जा रहा है इस वजह से परेशान होकर बेटियों के साथ उसने जान दे दी होगी। हालांकि मौत मामले की जांच की जा रही है।

ALSO READ

पप्पू यादव से मिलने पहुंचे खान सर, पिता के निधन पर शोकसभा में होंगे शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here