पटना: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सियासी गलियारे से आ रही है. जहां बिहार की सत्ता में काबिज जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह किसी अन्य पार्टी नेता को यह जिम्मेदारी सौंपी गई. उन्होंने निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
दरअसल, जेडीयू महासचिव अफाक अहमद खान ने एक पत्र जारी कर कहा कि के.सी. त्यागी ने प्रवक्ता पद से इस्तीफा दिया है। इसके साथ ही पार्टी के तरफ से उनका यह फैसला स्वीकार किया गया है अब उनकी जगह पर दूसरे नेता को CM नीतीश कुमार के निर्देश पर पद सौंप दिया गया है। जदयू के तरफ से जो पत्र जारी किया गया है उसमें कहा गया है कि -“जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री नीतीश कुमार (मुख्यमंत्री, बिहार) ने श्री राजीव रंजन प्रसाद को राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया है। श्री के. सी. त्यागी, जो प्रवक्ता के पद पर पार्टी में है, उन्होंने निजी कारण से पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है। धन्यवाद ! (आफाक अहमद खान) महासचिव सदस्य बिहार विधान परिषद्”।
केसी त्यागी के इस्तीफा देने के मुद्दे पर जनता दल यूनाइटेड के सूत्रों के मुताबीक, वह कई मुद्दों पर अपनी अलग लाइन ले रहे थे, जिससे पार्टी को शर्मिंदगी उठानी पड़ रही थी, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद SC -ST आरक्षण का मुद्दा, फिर इजरायल-फिलिस्तीन का मुद्दा शामिल है, जहां उन्होंने भारत ब्लॉक के अधिकांश नेताओं के साथ हस्ताक्षर किए थे, इसलिए पार्टी ने आपसी अलगाव के लिए कदम उठाया, इसलिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया और उनके स्थान पर एक नया राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया।