शिवराज सिंह चौहान पहली बार आ रहे बिहार
शिवराज सिंह चौहान पहली बार आ रहे बिहार

पटना: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पहली बार बिहार पहुंच रहे हैं. केंद्रीय मंत्री पटना के एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित होने वाले रामफल मंडल शहादत दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जयसवाल, उपमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत प्रदेश के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे।

दरअसल, बिहार में 2025 का विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और बीजेपी इसकी तैयारी में जुट गई है. ऐसे में लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले नेताओं को बिहार बुलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शिवराज बिहार आ रहे हैं। अपने आगमन पर वह बिहार के नेताओं को विधानसभा चुनाव को लेकर सलाह भी देंगे. मालूम हो कि, लोकसभा चुनाव में मामा (शिवराज सिंह चौहान ) का जलवा देखने को मिला। इसके बाद अब वह BJP के स्टार प्रचारक के रूप में उभर कर आए हैं। बिहार में जिस तरह से लोकसभा चुनाव में NDA का 40 में से 40 सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा था, लेकिन यह दावा पूरा नहीं हो पाया। ऐसे में अब BJP की केंद्रीय नेतृत्व उन चेहरों को बिहार भेज रही है जो लोकसभा में करिश्मा दिखा चुके हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि, शिवराज सिंह भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और लोग उन्हें मामा कह कर पुकारते हैं। वर्ष 2022 में कमलनाथ के स्थान पर शिवराज सिंह चौहान चौथी बार CM बने। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद शिवराज सिंह चौहान के जगह मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया गया। 2024 के लोकसभा में उन्होंने विदिशा लोकसभा सीट पर 8 लाख से ज्यादा वोटों से ऐतिहासिक जीत हासिल की, जिसके बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ गई। वहीं अब शिवराज सिंह को केंद्र सरकार में केंद्रीय कृषि और किसान मंत्री बनाया गया।

ALSO READ

मुजफ्फरपुर में CM नीतीश ने किया 3 नए थानों का उद्घाटन, निर्माणाधीन पुल और बाइपास का लिया जायजा; दिए ये जरूरी निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here