पटना के गांधी मैदान में CM नीतीश कुमार ने किया ध्वजारोहण
पटना के गांधी मैदान में CM नीतीश कुमार ने किया ध्वजारोहण

पटना: स्वतंत्रता दिवस के राजकीय समारोह में CM नीतीश कुमार ने गुरुवार को ऐतिहासिक गांधी मैदान में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में आधारभूत संरचना, विधि व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण पर सरकार के योगदान की बात की।

नीतीश कुमार झांकी का निरीक्षण करते

उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस में महिलाओं को आरक्षण का परिणाम है कि देश में सबसे अधिक महिला पुलिसकर्मी बिहार में है। बिना नाम लिए उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसा। कहा कि लोग इधर उधर बोलता रहता है, लेकिन हमने 5.16 को नौकरी दी।

नीतीश कुमार ध्वजारोहण के लिए आगे बढ़ते हुए

नीतीश कुमार ने कहा कि दो लाख पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई है। 10 लाख की जगह 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। विभिन्न क्षेत्रों पर 24 लाख रोजगार मिला। सभी वर्गों के लिए काम कर रहे हैं। अल्पसंख्यकों के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं।

पटना के गांधी मैदान में झांकी

पटना के गांधी मैदान में झांकी

दरभंगा के नेहरू स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण के बाद परेड का निरीक्षण करते प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय

बेतिया के महाराजा स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण के बाद राष्ट्रीय ध्वज की सलामी देते जिले के प्रभारी मंत्री सह अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम , जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय,पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी व अन्य

दरभंगा नेहरू स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण के मौके पर राष्ट्र गान प्रस्तुत करती छात्राए।

ALSO READ

Mukesh Sahani: मुकेश सहनी की पाला बदलने की चर्चा और तेज, अचानक मिलने पहुंचे अशोक चौधरी; 45 मिनट तक हुई मुलाकात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here