संसद की नई बिल्डिंग की छत से टपकता पानी…
संसद की नई बिल्डिंग की छत से टपकता पानी…

नई दिल्लीः बारिश से दिल्ली में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. शहर का अधिकांश भाग पानी में डूबे हुए हैं। स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं. इस बीच संसद भवन में पानी जमा हो गया है. इतनी तेज़ बारिश हो रही है कि छत से पानी टपकने लगा. इसके बाद से ही विपक्षी दल इस मुद्दे पर सरकार पर निशाना साध रहे हैं. विपक्षी दल पुरानी संसद से इसकी तुलना कर रहे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी करते हुए लिखा, ‘इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहां पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है। जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी सोच-समझकर बनायी गयी डिज़ाइन का हिस्सा होता है या फिर…।’

इसके साथ ही कांग्रेस सांसद मणिक्कम टैगोर ने भी ट्वीट कर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा, ”बाहर पेपर लीक, अंदर पानी का रिसाव। राष्ट्रपति द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली संसद लॉबी में हाल ही में पानी का रिसाव, नए भवन में मौसम संबंधी समस्याओं को उजागर करता है। निर्माण पूरा होने के सिर्फ एक साल बाद ही ऐसी स्थिति हो गई है। इस मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया गया।”

उधर, दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने एलान किया की भारी बारिश की वजह से शहर में बृहस्पतिवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे। मंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज शाम हुई बहुत भारी बारिश और कल भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर सभी सरकारी और निजी स्कूल एक अगस्त को बंद रहेंगे।’’ इसके साथ ही भारी बारिश के कारण उत्तरी दिल्ली के सब्ज़ी मंडी इलाके में रॉबिन सिनेमा के पास एक मकान ढह गया, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के वसंत कुंज में एक अन्य घटना में दीवार गिरने से एक महिला घायल हो गई।

ALSO READ

क्राइम और करप्शन पर RJD का तीखा तंज, कहा- ‘अमृत काल में ज़िंदा हैं इसी पर सुकून …’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here