Monsoon Session
Monsoon Session

नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा। तीसरी बार सत्ता में लौटते हुए एनडीए सरकार ने मानसून सत्र के लिए व्यापक तैयारी की है। सरकार 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलने वाले सत्र के दौरान छह नए विधेयक पेश करेगी। स्पीकर ओम बिरला ने संसदीय एजेंडा तय करने के लिए कार्य मंत्रणा समिति का गठन कर लिया है।

दरअसल, संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को बजट पेश करेंगी। सत्र के दौरान केंद्र सरकार छह नए विधेयक सदन में पेश करेगी। एक विधेयक के अलावा, आपदा प्रबंधन अधिनियम में संशोधन के लिए वर्तमान में पांच अन्य विधेयक पेश किए जा रहे हैं। वित्त विधेयक के साथ-साथ भारतीय विमान विधेयक 2024 भी सदन में पेश किया जाएगा.

जानकारी के लिए बता दें, कि संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा। ऐसे में सरकार सभी संभावित रुकावटों को खत्म करने की कोशिश कर रही है। केंद्र सरकार ने 21 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक में सरकार सभी टकराव खत्म करने की कोशिश करेगी. सत्र हंगामेदार न हो और सदन को अच्छी तरह से संचालित किया जा सके इसको लेकर सरकार की तरफ से पहल की गई है।

ALSO READ

MUKESH SAHANI FATHER KILLED: …तो इस कारण हुआ मर्डर! मुकेश सहनी के पिता की हत्या का CCTV फुटेज आया सामने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here