पटना के 15 सीओ के खिलाफ एक्शन की तैयारी
पटना के 15 सीओ के खिलाफ एक्शन की तैयारी

पटना: भ्रष्टाचार के आरोप में पटना के 15 CO के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी चल रही है। पटना के DM चंद्रशेखर सिंह चंद्रशेखर सिंह ने सभी CO से शो कॉज पूछते हुए वेतन पर रोक लगा दिया है। पिछले दिनों विभागीय मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा था कि कई सीओ के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही हैं।

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जयसवाल के बयान के बाद मुख्यमंत्री चंद्रशखर सिंह ने सोमवार को पटना में 15 सीओ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनका वेतन रोक दिया और स्पष्टीकरण की मांग की. सोमवार को जिलाधिकारी ने विभाग से जुड़े मामलों की समीक्षा की, जिसमें गड़बड़ियां सामने आई। खराब प्रदर्शन करने वाले 15 अंचलाधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है।

इसके साथ ही साथ पटना DM ने सभी अंचलाधिकारियों को अपने कार्यालयम कार्य संस्कृति में सुधार लाने का आदेश देते हुए चेतावनी दी है कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। डीएम के इस एक्शन के बाद विभाग के कर्मियों में हड़कंप मच गया है। बता दें कि विभाग का कामकाज संभालने के बाद से ही राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री प्रखंडों में तैनात अंचलाधिकारियों को लेकर भ्रष्टाचार की बात कह रहे थे।

ALSO READ

CM नीतीश कैबिनेट की बैठक की तारीख बदली, अब इस दिन होगी बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर होगा फैसला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here