बिहार के विश्वविद्यालयों में PHD की 50 फीसदी सीटें NET पास अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित
बिहार के विश्वविद्यालयों में PHD की 50 फीसदी सीटें NET पास अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित

पटना: राज्य के विश्वविद्यालयों में PHD के लिए निर्धारित सीटों में से 50 फीसदी सीट नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) उत्तीर्ण शोधार्थियों के लिए आरक्षित होंगे। बची 50 फीसदी सीट प्रत्येक विश्वविद्यालय द्वारा PHD प्रवेश परीक्षा के माध्यम से भरे जाएंगे। प्रत्येक विश्वविद्यालय द्वारा अलग-अलग PHD प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। इससे संबंधित निर्देश राज्यपाल एवं कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर की ओर से सोमवार को सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को दिया गया है। राज्यपाल ने कुलपतियों को निर्देश दिया है कि प्रत्येक विषय में उपलब्ध रिक्त PHD सीटों पर रोस्टर लागू करते हुए 50 फीसदी सीट UGC NET, यूजीसी-CSIR NET, गेट तथा सीईईडी के लिए आरक्षित होगा।

50 फीसदी सीटों के लिए होगा एंट्रेस परीक्षा

शेष 50 प्रतिशत सीटें प्रत्येक विश्वविद्यालय अपने स्तर पर पीएचडी प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से भरेंगे। हालाँकि, राज्यपाल ने अपने आदेश में यह भी कहा कि किसी विशेष विषय में यूजीसी नेट, यूजीसी सीएसआईआर नेट, गेट और सीईईडी अर्हता के छात्र उपलब्ध नहीं होते हैं, तो इस श्रेणी के रिक्त सीटों को पीएचडी प्रवेश परीक्षा के मेधा सूची के आधार पर आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए भरा जाएगा।

उन्होंने कुलपतियों को दिए निर्देश में कहा है कि यूजीसी और अन्य संबंधित वैधानिक, नियामक निकायों के दिशा-निर्देशों, मानदंडों को ध्यान में रखते हुए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए आरक्षण नीति का पालन करते हुए संस्थान द्वारा अधिसूचित मानदंडों पर आधारित प्रवेश होगा।जानकारी के लिए बता दें कि राज्य के पटना विश्वविद्यालय, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, मगध विश्वविद्यालय, जय प्रकाश विश्वविद्यालय, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, बीएन मंडल विश्वविद्यालय, पूर्णिया विश्वविद्यालय, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, मुंगेर विश्वविद्यालय एवं मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय शामिल हैं।

ALSO READ

मुकेश सहनी के पिता के निधन से सियासी गलियारों में शोक की लहर, मांझी और चिराग संग तमाम दलों ने जताया दुख; हत्या की जांच के लिए SIT गठित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here