बिहार में आज से सक्षमता परीक्षा पास टीचरों की होगी काउंसलिंग
बिहार में आज से सक्षमता परीक्षा पास टीचरों की होगी काउंसलिंग

पटना: शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के तबादले के लिए नई नीति का मसौदा तैयार कर लिया है और इसे जल्द ही सरकार से मंजूरी मिल जाएगी. शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तावित इस नीति के तहत, गंभीर बीमारियों वाले शिक्षकों, विकलांग लोगों और विवाहित जोड़ों को लाभ मिलेगा, जबकि 40 वर्ष से कम आयु के पुरुष शिक्षकों को दूरदराज के क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। शिक्षकों के तबादले के लिए गाइडलाइन तैयार करने के लिए बनी कमेटी ने ड्राफ्ट को अंतिम रूप दे दिया है. शिक्षा विभाग की तरफ से सरकार को कमेटी की रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद सरकार के स्तर पर इसकी समीक्षा की जाएगी और इसके बाद उसे स्वीकृति मिल जाएगी। प्रस्तावित नीति में शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए स्कूलों को भौगोलिक आदार पर पांच श्रेणी में बांटा गया है।

जिन 5 कटैगरी में स्कूलों को बांटा गया है उसमें, पहाड़ी इलाकों के स्कूल, नदी के पार वाले स्कूल, शहरी और ग्रामीण इलाकों के स्कूल समेत एक और श्रेणी के स्कूल शामिल हैं। इन 5 कटैगरी के स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती उनके उम्र और बीमारी के आधार पर होगी। 40 साल से कम उम्र के पुरुष शिक्षकों की तैनाती सुदूरवर्ती इलाकों में होगी।

गंभीर रूप से बीमार शिक्षकों व शिक्षक दंपत्तियों को राहत मिली। साथ ही साथ दिव्यांग और महिला शिक्षकों को भी पदस्थापना में राहत देने का प्लान है। शिक्षकों के स्थानांतरण के संबंध में नियुक्ति एवं अवकाश की प्रक्रिया को परिभाषित करते हुए एक नियमावली भी तैयार की जा रही है. अनुकंपा नियुक्ति नीति भी स्थापित की जायेगी. जानकारी के लिए बता दें कि पहली बार बिहार शिक्षा सेवा के कैडर का पुनर्गठन संबंधी नीति का भी प्रावधान किया जा रहा है।

ALSO READ

BHAGALPUR MUHARRAM JULOOS: मुहर्रम पर ताजिया जुलूस के समय बंद रहेगी बिजली, विद्युत कंपनी ने लिया बड़ा निर्णय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here