पटना: JDU के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव का पदभार संभालने के बाद शनिवार को दिल्ली से पटना पहुंचे. उन्होंने जदयू प्रदेश कार्यालय में उनका अभिनंदन किया गया। कर्पूरी सभागार में बड़ी संख्या में पार्टी के लोग मौजूद थे।
हार-जीत लगी रहती है
इस मौके पर मनीष वर्मा ने कहा कि रूपौली में JDU की हार का संदर्भ लेते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव में हार-जीत लगी रहती है। मनोबल नहीं गिराना है। हमलोगों को आगे बढ़ते रहना है।
CM नीतीश ने बिहार के विकास के लिए हर स्तर पर किया कार्य
मनीष वर्मा ने कहा कि CM नीतीश कुमार ने प्रदेश के विकास के लिए हर स्तर पर काम किया है। सभी वर्ग के लिए उन्होंने काम किया है। उनके काम पर ही हमें आगे बढ़ना है। इस मौके पर मौजूद वक्ताओं ने 2025 के विधानसभा चुनाव में पूरी मजबूती के साथ आगे आने की बात कही। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा व पार्टी नेता डा. नवीन आर्या मुख्य रूप से इस मौके पर मौजूद थे।
ALSO READ
JITAN RAM MANJHI: ‘पत्थर पर माथा फोड़ना सही नहीं…’, मांझी के बयान से गरमाई बिहार की सियासत