IRCTC
IRCTC

पटना: मांगलिक कार्यक्रमों का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में दूसरे स्थानों पर रहने वाले रिश्तेदारों के घर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। आजकल ट्रेनों में बहुत भीड़ चल रही है. कई यात्रियों को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई जैसी लंबी दूरी से सीवान जंक्शन पर आने वाली ट्रेनों में चढ़ते देखा जा सकता है। इस वजह से ट्रेनों में लोगों को समय पर टिकट नहीं मिल रहा है और वे यात्रा को लेकर परेशान भी दिख रहे हैं।

लगभग सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट

अब लगभग सभी ट्रेनों में स्लीपर और एसी टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। अधिकांश ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची है। कई दिनों की कोशिशों के बाद भी यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में वे वापस लौटने को मजबूर हैं. यात्री निश्चित रूप से अपने प्रियजनों की शादी जैसे कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए घर जाना चाहते हैं। इसी वजह से ट्रेन की सभी बोगियों में यात्रियों की संख्या नजर आ रही है, चाहे वो थर्ड ऐसी हो या सेकंड सभी कोच में यात्रियों की भीड़ दिख रही है। यात्रियों को तत्काल टिकट के लिए भी मारामारी करनी पड़ रही है।

15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस में 73 वेटिंग, 12553 सहरसा- नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 127 वेटिंग, 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 141, 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस 135, 15048 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस 155 वेटिंग, 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस 96 वेटिंग है।

ALSO READ

HATHRAS STAMPEDE: SIT की रिपोर्ट के बाद CM योगी का बड़ा एक्शन, SDM-CO और तहसीलदार समेत 6 सस्पेंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here