BPSC TRE 3 Admit Card Out
BPSC TRE 3 Admit Card Out

पटना: BPSC ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए 27 जिलों में 400 से ज्यादा केंद्र बनाए गए हैं. यह परीक्षा 19 जुलाई से 22 जुलाई तक आयोजित की गई है। . बिहार में शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में कुल 87,774 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. यह परीक्षा 19, 20 और 21 जुलाई को एक सत्र में और 22 जुलाई को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. बीते पांच मार्च को तीसरे चरण की परीक्षा आयोजित की गई थी लेकिन पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा को रद्द कर दिया गया था।

BPSC द्वारा पहले जारी शेड्यूल के मुताबिक पहली पाली की परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से 2:30 बजे तक होगी और शिक्षक भर्ती परीक्षा 22 जुलाई को दो पालियों में होगी. 22 जुलाई को पहली पाली की परीक्षा होगी सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी.

जानकारी के लिए बता दें कि तीसरे चरण के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा मार्च में आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक हो गए। झारखंड के हजारीबाग स्थित एक होटल के कई कमरों में 270 से अधिक शिक्षक अभ्यर्थियों को उत्तर रटवाया गया था। इसका खुलासा तब हुआ जब सभी अभ्यर्थियों को बस से बिहार ले जाया गया. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया था. 20 मार्च को पूरी परीक्षा रद्द कर दी गई थी.

ALSO READ

स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के पब पर दर्ज हुई FIR, नियम का उल्लंघन करने का केस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here