स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के पब पर दर्ज हुई FIR
स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के पब पर दर्ज हुई FIR

मुंबई: कर्नाटक की बेंगलुरु पुलिस ने ऐसे पबों के खिलाफ सक्रिय कार्रवाई की है जो निर्धारित समय के बाद भी देर रात तक खुले रहते हैं। पुलिस ने कई पबों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इनमें से एक पब का मालिक भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली हैं।

जानकारी के मुताबिक, विराट कोहली बेंगलुरु के एमजी रोड पर one8 commune पब के मालिक हैं। पुलिस को पता चला है कि विराट कोहली के इस पब के अलावा शहर में ऐसे कई पब हैं जो समय सीमा के बाद भी खुले रहते हैं. इसी सिलसिले में पुलिस ने one8 commune पब और इस शहर के कई पबों पर के खिलाफ एक्शन लिया है।

पुलिस को शिकायत मिली थी कि इन पबों में देर रात तक तेज आवाज में म्यूजिक बजाया जाता है। पुलिस ने कहा कि पबों को केवल 1 बजे तक खुले रहने की अनुमति है, लेकिन ये पब 1 बजे के बाद भी खुले रहते हैं। इस मामले में विराट कोहली के one8 commune पब के मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

ALSO READ

PM MODI RUSSIA VISIT: रूसी सेना में भर्ती हुए भारतीयों की होगी स्वदेश वापसी, PM मोदी की अपील पर पुतिन का बड़ा फैसला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here