CM नीतीश
CM नीतीश

पटना: CM नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार की नदियों का हवाई सर्वेक्षण किया. मुख्यमंत्री के अलावा विभिन्न मंत्रालयों और संगठनों के अधिकारी भी मौजूद थे। सीएम नीतीश ने हेलीकॉप्टर से संभावित बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया और साथ में मौजूद विभागीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं।

दरअसल, बिहार में बढ़ा की आहट ने डबल इंजन सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। उत्तर बिहार और नेपाल के तराई क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण बिहार की नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. नदी का पानी तेजी से निचले इलाकों में फैल गया है। ऐसे में बिहार पर एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नदियों के जलस्तर की जांच के लिए हवाई सर्वेक्षण किया.

CM नीतीश कुमार ने पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज की नदियों में बढ़ते जलस्तर की जायजा लिया। साथ ही उन्होंने भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गंडक बांध का भी निरीक्षण किया. सुबह 11 बजे CM नीतीश पटना एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से हवाई निरीक्षण के लिए निकले. इस दौरान मुख्यमंत्री ने गंडक समेत अन्य नदियों के जलस्तर पर देखा. CM बाल्मिकीनगर में गंडक बराज, बगहा के कैलाश नगर, शास्त्री नगर समेत दूसरे इलाको में कटाव और उसको लेकर चलाए जा रहे कटाव निरोधी कामों का भी जायजा लिया है और जरूरी दिशा आदेश जारी किए हैं।

ALSO READ

TEJASHWI YADAV: ‘डबल इंजन’ पर तेजस्वी यादव का हर तरफ से अटैक, सब्जियों और खाद्य पदार्थों के दाम बताकर पूछा सवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here