नई दिल्ली: दिल्ली के विकास और दिल्ली में कांग्रेस की वापसी को लेकर अब कांग्रेस के नेता सुनील झा ने कहा है कि दिल्ली में जब कांग्रेस पार्टी की सरकार थी, दिल्ली दिनोंदिन विकास के तरफ अग्रसर था! ऐसा लगता था कि जापान की राजधानी टोकियो को पिछे छोड़ देगा! आने वाले दिनों में नए नए स्कूल कॉलेज, यूनिवर्सिटी, बिजली की समुचित व्यवस्था, शुद्ध जल की व्यवस्था, रोड, लाइट सफाई, गरीबों के लिए अलग-अलग योजनाओं से दिल्ली सराबोर था।
मेट्रो की यातायात सुविधा से चार चांद लग गए थे। लोग अपने रोजी रोजगार से खुश थे और भाईचारा देखने को मिलता था । सारी दिल्ली की जनता चौमुखी विकास से खुश थी। लेकिन आज कल तो जैसे दिल्ली को ग्रहण सा लग गया है। दशकों से दिल्ली विकास के नाम पर ठगा ठगा सा अनुभव कर रहा है। लोग हैरान परेशान हैं । मौजूदा दिल्ली सरकार से जनता को सिर्फ छल, प्रपंच, झूठ और फरेब मिल रहा है।
इसका उदाहरण है-दिल्ली का मुख्यमंत्री अपने कई मंत्रियों के साथ गबन के आरोप में जेल में होना-जो कल तक कांग्रेस पार्टी के नेताओ को पानी पी-पीकर गाली दे रहें थे और कह रहे थे कि सबको जेल भिजवाऊंगा और आज खुद जेल की हवा खा रहें हैं।
“ये सब कुदरत का करिश्मा” – सुनील झा
दिल्ली की जनता सब जान गई है, सबको पहचान गई है और बड़े जोर शोर के साथ पूरे दम खम के साथ पुनः कांग्रेस पार्टी के साथ अपने घर वापसी का मन बना लिया है। हम और हमारी कांग्रेस पार्टी दिल्ली की जनता से आग्रह और निवेदन करती है कि वो अपने घर वापस आए और पुनः उनका खोया अधिकार और प्यार हम दिलाने को कटिबद्ध हैं। सुनील झा ने आगे कहा कि जनता के सम्मान में सभी कांग्रेस के नेता और कांग्रेस के सिपाही अपनी जान लगा देगें और दिल्ली का खोया हुआ अस्तित्व वापस दिलायेंगे। ये हमरा और हमारे पार्टी का दिल्ली की जनता से वादा रहा।
ALSO READ