लखनऊ: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हाथरस भगदड़ में शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की है। राहुल ने कहा, ”मुआवजा सही मिलना चाहिए। मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से विनती करता हूं कि दिल खोलकर मुआवजा दें। मुआवजा जल्दी से जल्दी देना चाहिए… परिवारवालों से मेरी बातचीत हुई है।”
‘प्रशासन की कमी तो है और गलतियां हुई हैं’
राहुल गांधी ने ये भी कहा कि कहा, “दुख की बात है। बहुत परिवारों को नुकसान हुआ है। काफी लोगों की मृत्यु हुई है। प्रशासन की कमी तो है और गलतियां हुई हैं। बता दें सत्संग के बाद भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई। इस मामले में 3 दिन पुलिस एक्शन में आई। पुलिस न दो महिलाओं सहित 6 सेवादारों को गिरफ्तार किया है। कुल 20 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपए का इनाम का एलान किया है।
बता दें पुलिस अभी सूरजपाल सिंह उर्फ नारायण साकार विश्व हरि (भोले बाबा) को आरोपी नहीं मान रही है। जांच के दौरान पुलिस को करीब 200 मोबाइल फोन नंबरों का पता चला. घटना वाले दिन कुछ नंबरों पर भोला बाबा के बारे में बात हो रही थी. आयोजन स्थल पर एक बोर्ड पर 72 आयोजकों के नाम सूचीबद्ध हैं, जिनमें से ज्यादातर फरार हैं। भीड़ रोकने, धकेलने और साक्ष्य छुपाने का प्रयास करने वाले सेवादारों को भी चिह्नित किया जा रहा है।
ALSO READ