LJPR की मीडिया पैनलिस्टों की सूची में डॉ. शशि भूषण

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने संगठन को दुरुस्त करने में जुट गई हैं। इस बार का चुनाव महागठबंधन और एनडीए के बीच होगा। जहां एक ओर एनडीए के घटक दल जेडीयू और बीजेपी अपने संगठन के विस्तार में जुटी हुई हैं तो वहीं दूसरी ओर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) भी इसमें पीछे नहीं है। बुधवार को एलजेपी (रामविलास) ने पार्टी के मीडिया पैनलिस्टों की सूची जारी की जिसमें कुल 18 लोगों को शामिल किया गया है। ये सभी लोग विभिन्न मीडिया के सामने पार्टी का पक्ष रखेंगे।

सूची में शशि भूषण प्रसाद भी शामिल
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता डॉ. शशि भूषण प्रसाद को पार्टी के मीडिया पैनलिस्टों की सूची में शामिल किया गया है। दो दिन पहले जारी इस सूची में कुल 18 नाम हैं जिनमें से चार महिलाएं हैं। शशि भूषण प्रसाद पार्टी के कलमजीवी प्रकोष्ठ के वरीय उपाध्यक्ष के तौर पर लोजपा से जुड़े हुए हैं। बुद्धिजीवियों को पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने की मुहिम के तहत शशि भूषण प्रसाद को ये बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट और जमुई के सांसद अरूण भारती ने नए पैनलिस्टों का चयन किया है और इन्हें विभिन्न मीडिया के सामने पार्टी का पक्ष रखने को कहा गया है।

‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ प्राथमिकता
गौरतलब है कि विहार विधानसभा के चुनाव इसी साल नवंबर में होने हैं जिसे लेकर तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए शशि भूषण प्रसाद ने कहा है कि वो अपनी पार्टी के नेता चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के नारे को जन जन तक लेकर जाएंगे और बिहार के विकास के लिए जो पार्टी का एजेंडा है उसे अमली जामा पहनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे। फिलहाल सूची में नाम शामिल किए जाने से शशि भूषण प्रसाद को पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से लगातार बधाइयां मिल रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here