खेल के क्षेत्र में बिहार के बढ़ते कदम

पटना: देश में खेल के प्रति लगाव और सपर्पण को लेकर पंजाब, हरियाणा और दक्षिण भारत के कुछ राज्यों के नाम शुमार होते थे। लेकिन बीते कुछ सालों में बिहार में भी खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार पहल कर रही है। इसकी एक बानगी राज्य की मेजबानी में हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में देखने को मिल रही है। छपरा की रहने वाली सुहानी कुमारी ने इंडिविजुअल परस्यूट साइक्लिंग स्पर्धा में पदक जीतकर राज्य को गर्वित किया है। अन्य खेलों में भी मेजबान खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

राज्य सरकार की मदद से तैयार हो रहे होनहार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में खेल के क्षेत्र में बिहार ने बीते दो दशकों में काफी तेजी से प्रगति की है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं। साइक्लिस्ट सुहानी ने भी राज्य सरकार की सहायता से अपने खेल को बेहतर किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री खेल छात्रवृति योजना की प्रेरणा श्रेणी के तहत चुना गया है। इतना ही नहीं उनकी उत्कृष्ट साइक्लिंग प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री ने उन्हें 11 लाख रुपए की साइकिल उपलब्ध कराई। आपको बता दें कि प्रेरणा छात्रवृत्ति योजना के तहत खिलाड़ियों को राज्य सरकार की ओर से प्रतिवर्ष 3 लाख रुपए की राशि दी जाती है।

राजगीर में जल्द बनकर तैयार होगा साइक्लिंग ट्रैक
खेल सुविधाओं के लिहाज से बीते कुछ वर्षों में बिहार ने काफी तरक्की कर ली है। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम से लेकर वर्ल्ड क्लास इंडोर स्टेडियम तक बनकर तैयार हैं। इतना ही नहीं एथलेटिक्स को बढ़ावा देने की दिशा में भी बिहार सरकार तेजी से काम कर रही है। खेल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक राजगीर में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का साइक्लिंग ट्रैक जल्द बनकर तैयार हो जाएगा।

बिहार की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनीं सुहानी
सुहानी की उपलब्धि न केवल उनके निरंतर अभ्यास और समर्पण का परिणाम है, बल्कि यह बिहार के युवाओं विशेषकर बेटियों के लिए एक प्रेरणास्रोत भी बन गई है। उन्होंने यह दिखाया है कि यदि प्रतिभा को सही अवसर, उचित मार्गदर्शन, संसाधन और सरकार का साथ मिलें तो वे राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा सकती हैं।

खेल का इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने की पहल
राज्य सरकार प्रखंड स्तर पर आउटडोर स्टेडियम के साथ राज्य के सभी जिलों में खेल भवन सह व्यायामशाला का निर्माण करा रही है। इतना ही नहीं, ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में जमीनी स्तर की प्रतिभाओं को तलाशने और उन्हें निखारने के लिए बड़े स्तर पर कार्यक्रम चला रही है। प्रतिभा खोज अभियान जिसे मशाल नाम दिया गया है, के तहत छिपी प्रतिभाओं को तलाशा जा रहा है, वहीं खेल छात्रवृति योजना के माध्यम से उन्हें आर्थिक सहायता देकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने के लिए तैयार किया जा रहा है। ‘मेडल लाओ, नौकरी पाओ’ योजना राज्य को खेल शक्ति बनाने की दिशा में एक और बड़ा पहल है। अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों को राज्य सरकार तत्काल नौकरी दे रही है। इस योजना के तहत अभी तक 367 खिलाड़ियों को नौकरी मिल चुकी है। राज्य सरकार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और खेल को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। इसी का नतीजा है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स से पूर्व हॉकी चैंपियनशिप की मेजबानी बिहार को सौंपी गई। आने वाले समय में कई और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की मेजबानी के लिए राज्य में तैयारी चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here