पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे के दौरान 13 हजार 480 करोड़ की सौगात देने पर लोजपा (रामविलास) के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने पार्टी की ओर से धन्यवाद दिया है। राजेश भट्ट ने कहा कि यह पूरी तरह साफ हो गया है कि पीएम मोदी के लिए बिहार का सर्वांगीण विकास पहली प्राथमिकता है। गौरतलब है कि 24 अप्रैल को पीएम मोदी मधुबनी में पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

पीएम मोदी के हाथों देश सुरक्षित
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुख्य प्रवक्ता डॉ राजेश भट्ट ने कहा कि मधुबनी की सभा में प्रधानमंत्री जी ने देश को विकसित होने के लिए बिहार को विकसित करने की बात कही है, यह हम सभी बिहारियों के लिए गर्व की बात है। डॉ भट्ट ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों देश पूरी तरह सुरक्षित है। मधुबनी की जनसभा से उन्होंने जो कड़े संदेश उन आतंक के पनाहगाह बने देश को दिया है। वह अपने आप में दर्शाता है कि आतंक के मामले को लेकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी की सोच क्या है और उन आतंकी देशों के प्रति उनका रुख कैसा होगा। डॉ भट्ट ने कहा कि एनडीए की सरकार यह आस्वस्त करती है कि देश की भूमि पर कभी भी आतंक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब वह समय आ गया है कि आतंकियों को उनके मुंह की खानी पड़ेगी और ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।

आतंकियों को पृथ्वी के अंतिम छोर तक खदेड़ देंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मासूम देशवासियों को जिस बेरहमी से मारा है, उससे पूरा देश व्यथित है। कोटि-कोटि देशवासी दुखी हैं। सभी पीड़ित परिवारों के इस दुख में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बिहार की सरजमीं से मैं पूरी दुनिया से यह कहना चाहता हूं कि भारत इन लोगों की पहचान करेगा, उन्हें ढूंढेगा और हर आतंकी तथा उनकी मदद करने वालों को सजा देगा। हम उन्हें पृथ्वी के अंतिम छोर तक खदेड़ देंगे। भारत की आत्मा को आतंकवाद कभी नहीं तोड़ सकता। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं बहुत साफ शब्दों में कहना चाहता हूं कि जिन लोगों ने यह हमला किया, उन आतंकियों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। अब आतंकियों की बची हुई जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है।
नीतीश, चिराग समेत पूरे NDA की मौजूदगी
मधुबनी में पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, सीएम नीतीश और चिराग पासवान समेत एनडीए के सभी घटक दल मौजूद रहे। सीएम नीतीश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि ”यह सौभाग्य की बात है कि पंचायती राज दिवस पर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इतनी योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया जा रहा है। नई ट्रेनों का शुभारंभ किया जा रहा है। पीएम आवास योजना के आवंटन पत्र दिए जा रहे हैं। पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को पहली किस्त की राशि दी जा रही है।”