पटना: यूपीएससी सिविल सर्विसेज के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं और इसमें कुल 1009 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। इनमें 335 जनरल कैटेगरी के हैं और 109 ईडब्ल्यूएस श्रेणी से आते हैं। जबकि 318 ओबीसी, 160 एससी और 87 एसटी वर्ग के अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसमें बिहार के कई अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है जिनमें पटना के तन्मय ने 346 रैंक हासिल किया है। पटना एजी कॉलोनी निवासी तन्मय मूल रूप से अररिया जिले के बरदबट्टा गांव के रहने वाले हैं और फिलहाल गुजरात के सूरत में ओएनजीसी में कार्यरत हैं। चार भाई बहनों में दूसरे नंबर के तन्मय ने यह सफलता अपने तीसरे प्रयास में प्राप्त की है।
नौकरी करते हुए की तैयारी
आईआईटी खड़गपुर से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक करने वाले तन्मय फिलहाल सूरत ओएनजीसी में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। नौकरी भी ऐसी कि शिफ्ट में काम करना पड़ता था। काम का दबाव ऐसा कि अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ (Highly flammable material) की तकनीकी और प्रबंधकीय कार्यभार की जिम्मेवारी के बीच तन्मय ने अपने लक्ष्य को नहीं छोड़ा। साहस के साथ परिस्थियों का संघर्ष और पढ़ाई के प्रति जुनून के कारण तन्मय ने यह सफलता प्राप्त की है।
सामान्य परिवारिक पृष्ठभूमि
सामाजिक सरोकार की सोच रखने वाले तन्मय बचपन से ही बेहद प्रतिभाशाली होने के साथ ही संवेदशनशील हैं। पिता किशोरी नाथ झा और माता अंजनी कुमारी शिक्षण कार्य से जुड़े रहे हैं। सामान्य पारिवारिक पृष्ठभूमि से आने वाले तन्मय ने पढ़ाई में कभी भी ढिलाई नहीं बरती। शुरुआत से ही इन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
आईएफएस के साक्षात्कार की तैयारी
वर्ष 2017 में बीटेक फाइनल करने के बाद तन्मय की पहली नौकरी इसी वर्ष बीपीसीएल में असिस्टेंट मैनेजर के तौर पर लगी थी। इसके बाद इसी वर्ष ओएनजीसी में चले गए। तन्मय का लक्ष्य आईएएस बनने का था, लेकिन इससे वह जरूर थोड़ा पीछे रह गए। मगर हौसले में कोई कमी नहीं है और आगामी 24 अप्रैल को उनकी आईएफएस यानी इंडियन फॉरेस्ट सर्विस का साक्षात्कार है और वह फिलहाल इसकी तैयारी में लगे हुए हैं।