Prashant Kishor
Prashant Kishor

पटना: चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार की राजनीति में सक्रिय हैं। एक साल तक गांव-गांव घूमने और पंचायतों का दौरा करने के बाद उन्होंने उपचुनावों में अपनी पार्टी जन सुराज से उम्मीदवार उतारे, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। अब वह आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करने की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच, उन्होंने अपनी एक पुरानी गलती का जिक्र किया, जिसे लेकर वह आज भी पछतावा महसूस करते हैं।

क्यों किया था नीतीश कुमार का समर्थन?

प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्होंने नीतीश कुमार की साफ-सुथरी छवि को देखकर उनका समर्थन किया था। इसी कारण, 2015 में आरजेडी के साथ गठबंधन कर उन्हें मुख्यमंत्री बनाए रखने की सलाह दी थी, लेकिन अब उन्हें लगता है कि यह उनकी सबसे बड़ी भूल थी। उन्होंने इस फैसले पर खुद को कोसते हुए कहा कि इस गलती के चलते बिहार की राजनीति को गहरा नुकसान हुआ।

नीतीश कुमार पर जमकर साधा निशाना

प्रशांत किशोर ने कहा, 2014 तक बिहार नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास कर रहा था। लेकिन 2015 में मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए उन्होंने प्रदेश की राजनीति में नई परंपरा की शुरुआत कर दी। सत्ता में टिके रहने के लिए उन्होंने तमाम हथकंडे अपनाए और अपनी राजनीतिक मर्यादा भी ताक पर रख दी।उन्होंने कहा कि जब उन्हें नीतीश कुमार की सच्चाई समझ में आई, तो उन्होंने उनसे दूरी बना ली।

“अब सभी नेता बन गए हैं पलटू राम” – प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने सिर्फ नीतीश कुमार पर ही नहीं, बल्कि तेजस्वी यादव और बीजेपी नेताओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा,”अब हालात और भी बदतर हो गए हैं। सिर्फ नीतीश कुमार ही पलटू राम नहीं हैं, बल्कि तेजस्वी यादव और बीजेपी नेता भी सत्ता में बने रहने के लिए किसी भी हद तक समझौता करने के लिए तैयार रहते हैं। अब ये सभी लोग पलटू राम बन चुके हैं।”

जन सुराज सभी 243 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार

प्रशांत किशोर ने साफ कर दिया कि उनकी पार्टी जन सुराज आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि बिहार को इन सत्ता के भूखे नेताओं से मुक्त कराने का वक्त आ गया है। इसलिए जन सुराज किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगा और पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगा।बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर के इस बयान ने हलचल मचा दी है। अब देखना होगा कि आगामी चुनाव में उनकी पार्टी को जनता कितना समर्थन देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here