पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच तीखी बहस देखने को मिली। इस पर आरजेडी नेता और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया के जरिए नीतीश कुमार पर निशाना साधा।

‘चाचा जी का ब्लड प्रेशर हाई…’

बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर रोहिणी आचार्य ने लगातार दो पोस्ट किए और मुख्यमंत्री पर कटाक्ष किया। उन्होंने लिखा, “जब भी तेजस्वी चाचा जी के शासन की सच्चाई दिखाते हैं, तो चाचा जी झुंझला जाते हैं, गुस्से में चिल्लाने लगते हैं और तेजस्वी को बच्चा कहने लगते हैं। इससे उनका ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है और उनके पास तर्कों की कमी पड़ जाती है।”

‘चाचा जी की चीख-पुकार से चिंता होती है’

रोहिणी ने आगे लिखा, “चाचा जी को इस उम्र में इतना गुस्सा करना सेहत के लिए ठीक नहीं है। लेकिन खुद को सबसे समझदार मानने वाले चाचा जी इस बात को समझने को तैयार नहीं हैं।”

‘तथ्यों के साथ बहस करें, बेवजह चीखना बंद करें’

उन्होंने सलाह देते हुए कहा, “चाचा जी, सदन में आने से पहले पूरी तैयारी किया करिए। विपक्ष जो भी तथ्य पेश कर रहा है, उसे स्वीकार करिए और पुरानी रटी-रटाई बातें छोड़िए। अपनी गठबंधन की परेशानियों की खीझ सदन में मत उतारिए। आपकी यह झुंझलाहट और बौखलाहट आपकी कमजोरी को दर्शाती है।”

‘तेजस्वी बच्चा है, लेकिन बहुत कुछ जानता है’

रोहिणी आचार्य ने नीतीश कुमार द्वारा तेजस्वी यादव को ‘बच्चा’ कहे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “निःसंदेह तेजस्वी उम्र में छोटा है, लेकिन वह बहुत कुछ जानता है। उसे पता है कि हत्या के मामले में कौन अभियुक्त था और थीसिस चोरी में अदालत ने किसे दोषी ठहराया था।”

‘मर जाऊंगा मगर उनके साथ नहीं…’

उन्होंने आगे तंज कसते हुए लिखा, “तेजस्वी जानता है कि किसने डीएनए में खोट बताने वालों के साथ सत्ता के लालच में समझौता किया। किसने खुद न्योता देकर थाली खींच ली और कौन ‘मर जाऊंगा मगर उनके साथ नहीं जाऊंगा’ कहकर भी कई बार उन्हीं के पैर छूता रहा।”

‘तेजस्वी के पास ढेरों जानकारियां हैं’

उन्होंने कहा, “तेजस्वी यह भी जानता है कि किसके शासन में ‘सृजन घोटाला’ हुआ और कौन ‘मुजफ्फरपुर कांड’ के आरोपी के घर दावत पर गया। तेजस्वी के पास कई जानकारियां हैं और अगर उसने सब बता दिया तो चाचा जी बगले झांकने लगेंगे।”

क्या बोले थे नीतीश कुमार?

गौरतलब है कि मंगलवार को विधानसभा में नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को ‘बच्चा’ कहकर संबोधित किया था। उन्होंने कहा था, “ई बच्चा है, इसको कुछ नहीं पता। तुम्हारे पिता को हमने मुख्यमंत्री बनाया था।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here