Hemant Soren
Hemant Soren

रांची/झारखंड: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को “सामंती ताकतों” के खिलाफ “विद्रोह” की घोषणा की और कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पूरे देश से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सत्ता से बाहर कर देगा। हेमंत सोरेन ने यहां ‘हूल दिवस’ के मौके पर एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि जेल से उनकी रिहाई के बाद भाजपा ‘घबरा’ गई है और उसके नेता फिर से उनके खिलाफ ‘साजिश’ रच रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘अपनी रिहाई के बाद मैं पहली बार ‘हूल दिवस’ पर आपको संबोधित करने के लिए अपने घर से बाहर निकला हूं. यह हम सभी के लिए प्रेरणा का दिन है. अंग्रेजों के खिलाफ संथाल विद्रोह की तरह हम झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश से सामंती ताकतों को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए ‘हूल विद्रोह’ का ऐलान करते हैं.’’

‘मेरे खिलाफ फिर रची जा रही साजिश’- हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने कहा, ‘‘मुझे झूठे मामलों में फंसाया गया… केंद्र सरकार अपने खिलाफ आवाज उठाने वालों को प्रताड़ित करने के लिए अपनी जांच एजेंसियों को लगा देती है. मुझे जेल से बाहर आए अभी 2 दिन ही हुए हैं, लेकिन बीजेपी घबराई हुई है. पार्टी के शीर्ष नेता झारखंड में बार-बार आ रहे हैं और मेरे खिलाफ फिर से साजिश रच रहे हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘झारखंड को क्रांतिकारियों की भूमि के रूप में जाना जाता है और हम जेल, लाठी या फांसी से नहीं डरते.’ सोरेन ने कहा, ‘‘मेरी जानकारी में आया है कि वे (बीजेपी) झारखंड में विधानसभा चुनाव निर्धारित समय से पहले कराने की योजना बना रहे हैं. मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे जिस दिन चाहें चुनाव कराएं. हम इसके लिए तैयार हैं. उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ेगा.’’

‘गरीबी से मजबूर हैं निवासी’

उन्होंने दावा भरा कि जब उन्होंने कोयला संसाधनों के बदले केंद्र से 1.36 लाख करोड़ रुपये समेत आदिवासियों के अधिकारों की मांग शुरू की तो उन्हें सलाखों के पीछे डाल दिया गया. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन, मैंने जो काम शुरू किया है और जो लड़ाई मैंने छेड़ी है, वह नहीं रुकेगी.’’

उन्होंने कहा कि एक कानून लाया जाएगा, जिसके जरिये यह सुनिश्चित किया जाएगा कि खदानों और खनिजों का लाभ सबसे पहले झारखंड के लोगों तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि राज्य के संसाधन ‘‘अन्य स्थानों को समृद्ध बना रहे हैं, जबकि यहां के निवासी गरीबी और पिछड़ेपन में रहने को मजबूर हैं.’’

सोरेन ने केंद्र पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं और परीक्षा के प्रश्नपत्र आए दिन लीक हो रहे हैं. झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा धनशोधन मामले में जमानत दिए जाने के बाद पूर्व CM को शुक्रवार को बिरसा मुंडा जेल से रिहा कर दिया गया था.

ALSO READ

देश में आज से लागू नए आपराधिक कानून, जानें क्या है खास?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here