पटना: बिहार के औरंगाबाद जिले के चर्चित श्रेय हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि श्रेया की रेप के बाद हत्या की गई है. एक गेस्ट हाउस में दो भाइयों ने दुष्कर्म किया था। आरोपी गेस्ट हाउस संचालक हैं। दुष्कर्म के बाद गला दबाकर छात्रा की हत्या कर दी गई थी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए शव को कार में डालकर रोहतास के इंद्रपुरी बराज में फेंक दिया गया। पुलिस ने इस अपराध में इस्तेमाल की गई कार भी जब्त कर ली है. इस मामले में बिहार पुलिस पहले ही तीन नामजद संदिग्धों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले चुकी है.
11 जून को घर से कोचिंग के लिए निकली थी छात्रा

बताया जा रहा है कि औरंगाबाद के नबीनगर की रहने वाली श्रेया अपने घर से कोचिंग के लिए निकली थी। लेकिन वापस नहीं लौटने पर परिजनों की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। जिसके बाद 13 जून को रोहतास के इंद्रपुरी बराज से श्रेया का शव बरामद किया गया।
ALSO READ