पटना: दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद अब सभी राजनीतिक दलों की नजर बिहार विधानसभा चुनाव पर टिक गई है। इस साल बिहार में चुनाव होने हैं, जहां नीतीश कुमार पांचवीं बार सत्ता में वापसी की कोशिश करेंगे, तो वहीं राजद तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए पुरजोर प्रयास करेगा। इस मुद्दे पर जब राजद सुप्रीमो लालू यादव से सवाल किया गया, तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में अपनी बात रखी।

‘हमलोगों के रहते कोई सरकार नहीं बना सकता’

लालू यादव ने साफ तौर पर कहा कि दिल्ली चुनाव के परिणाम का बिहार चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, “हम यहां मौजूद हैं, ऐसे में कोई और इतनी आसानी से सरकार नहीं बना सकता। बिहार का चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है।” इससे पहले भी लालू यादव और तेजस्वी यादव ने कई बार कहा था कि बिहार को समझना इतना आसान नहीं है। अब एक बार फिर लालू यादव ने साफ कर दिया कि उनके रहते बिहार में कोई और सरकार नहीं बना सकता।

‘तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना है’ – लालू

गौरतलब है कि इससे पहले नालंदा के एक कार्यक्रम में लालू यादव ने राजद नेताओं से कहा था कि किसी के सामने सिर झुकाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, “मैंने कभी किसी के आगे सिर नहीं झुकाया और आप सबको भी ऐसा ही करना है। हमें मिलकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है।” लालू यादव ने जनता से अपील की कि देश की सुरक्षा के लिए सभी को एकजुट रहना होगा।

बेरोजगारी और बिजली पर लालू का वादा

राजद प्रमुख ने अपनी पार्टी की योजनाओं को दोहराते हुए कहा कि उनकी सरकार बनी तो बिहार के लोगों को मुफ्त बिजली मिलेगी, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। उन्होंने कहा, “हम जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं। बिहार की जनता को कभी निराश नहीं होने देंगे।”

बिहार में चुनावी हलचल तेज

बिहार में इस साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। एनडीए गठबंधन में इस बार बीजेपी जदयू से बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। वहीं, महागठबंधन में राजद सबसे बड़ी पार्टी बनी हुई है, जबकि कांग्रेस और वाम दल सहयोगी भूमिका में हैं। जदयू और राजद दोनों ही चुनावी मोड में हैं, ऐसे में लालू यादव का यह बयान कितना असर डालेगा, यह देखने वाली बात होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here