दिल्ली में 20 साल से अवैध रूप से रह रहे 21 बांग्लादेशियों पर बड़ी कार्रवाई, 18 को भेजा गया वापस, 3 गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 21 बांग्लादेशी नागरिकों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। इनमें से 18 को उनके देश वापस भेज दिया गया, जबकि 3 को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के विशेष अभियान के तहत की गई। दिल्ली पुलिस के डीसीपी हर्षवर्धन ने इसकी जानकारी दी।

गैरकानूनी निवास पर कार्रवाई

डीसीपी ने बताया कि मध्य दिल्ली के कुछ इलाकों में ये 21 बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहे थे। जब पुलिस को इस बारे में सूचना मिली, तो त्वरित कार्रवाई की गई। 18 बांग्लादेशी नागरिकों को उनके देश भेज दिया गया, जबकि 3 को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से एक नाबालिग भी है।

विशेष अभियान के तहत गिरफ्तारी

दिल्ली पुलिस अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। इसी अभियान में इन 21 नागरिकों की पहचान की गई और पकड़ा गया। डीसीपी हर्षवर्धन के अनुसार, इस मामले में पहाड़गंज थाना में जालसाजी का केस दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों से मिले दस्तावेज

इस मामले में 2 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया और एक नाबालिग को भी पकड़ा गया। इनके पास भारतीय पासपोर्ट, बांग्लादेश का पासपोर्ट, आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड जैसे दस्तावेज मिले हैं। यह सभी नागरिक 20 साल पहले अवैध रूप से भारत में घुसे थे।

ALSO READ

Bihar News: बिहार में उद्योग विभाग की बड़ी योजना, 51 दिनों में स्थापित होंगी 15 फैक्ट्रियाँ, युवाओं के लिए नए अवसर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here