धड़ाधड़ गिर रहे पुल पर तेजस्वी यादव का तंज
धड़ाधड़ गिर रहे पुल पर तेजस्वी यादव का तंज

पटना: बिहार में इन दिनों पुल टूटने का सिलसिला जारी है. इस पर बिहार विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पोस्ट कर तंज कसा है. उन्हेंने ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा है, ‘बधाई हो! बिहार में डबल इंजन सरकार की डबल ताकत से महज नौ दिन में केवल और केवल मात्र 𝟓 पुल ही गिरे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रहनुमाई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में छह दलों वाली डबल इंजनधारी एनडीए सरकार ने बिहारवासियों को नौ दिन में पांच पुल गिरने पर मंगलराज की कल्याणमय उज्जवल शुभकामनाएं प्रेषित की है.’

तेजस्वी ने मीडिया से करे सवाल

उन्होंने आगे लिखा, ‘पुलों के गिरने से जनता के स्वाहा हो रहे हजारों करोड़ को स्वघोषित ईमानदार लोग “भ्रष्टाचार” ना कह कर “शिष्टाचार” कह रहे है. विपक्षियों को भ्रष्टाचारी का नारंगी प्रमाण पत्र बांटने वाले तथा पक्षकारिता की पत्रकारिता में पृथ्वी और आकाश की सभी रैंकिंग में नंबर-एक विश्व विजेता गोदी मीडिया द्वारा प्रमाणित सत्यवादी एवं अविनाशी नेता इन सुशासनी कारनामों पर मुंह क्यों नहीं खोलते’?

जानकारी के लिए दें, बिहार में अब तक चार जिलों के निर्माणाधीन पुल ढह गए हैं, वहीं मधुबनी में नदी का जलस्तर बढ़ने से पुल का गर्डर गिर गया है.राज्य में अब तक नौ दिनों में चार पुल ध्वस्त हो चुके हैं. इनमें अररिया, सीवान, पूर्वी चंपारण और किशनगंज पुल शामिल हैं. इन सभी पुलों को बनाने में करोड़ों की लागत आई थी, लेकिन संवेदक की लापरवाही के कारण, पुल पूरी तरह से पूरा होने से पहले ही ढह गए, जिसे लेकर विपक्ष पूरी तरह से डबल इंजन की सरकार पर हमलावर है.

ALSO READ

NEET पेपर लीक मामले में CBI का बड़ा एक्शन, हजारीबाग के स्कूल से प्रिंसिपल समेत तीन अरेस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here