नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव अब नजदीक हैं और इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दल मतदाताओं को अपनी ओर खींचने के लिए चुनावी वादे कर रहे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी ने शनिवार को अपना तीसरा चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी जो वादा करती है, उसे पूरा भी करती है।

संकल्प पत्र के विमोचन पर अमित शाह का बयान

बीजेपी का तीसरा संकल्प पत्र जारी करते हुए अमित शाह ने कहा, “हम सिर्फ वादे नहीं करते, बल्कि हम उन वादों को पूरा भी करते हैं। हमने दिल्लीवासियों से सुझाव लिए थे, जिनके आधार पर यह संकल्प पत्र तैयार किया गया है। अरविंद केजरीवाल, जो दिल्ली के लोगों से वादा करते हैं, उन्हें पूरा नहीं करते और फिर एक मासूम चेहरे के साथ सामने आकर लोगों को धोखा देते हैं।”

केजरीवाल पर हमलावर हुए शाह

अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “आपने तो मंदिर को भी नहीं छोड़ा, शराब घोटाला किया और जब यमुना में डुबकी लगाने की बात आई, तो वह भी नहीं की। आपने मोहल्ला क्लिनिक के नाम पर दिल्लीवासियों को धोखा दिया। आजकल आप बेल पर बाहर हैं, लेकिन दिल्ली में कूड़े के ढेर के बारे में कुछ नहीं किया। दिल्लीवासी इससे परेशान हैं।”

दिल्ली की जनता की समस्याओं का जिक्र

शाह ने कहा कि केजरीवाल ने जो वादे किए थे, वह पूरे नहीं हुए। दिल्ली में प्रदूषण और कूड़े की समस्याएं अब भी गंभीर हैं और जनता इससे जूझ रही है।

ALSO READ

73 COUNTRIES DIP SANGAM: अमेरिका, रूस, यूक्रेन समेत 73 देशों के राजनयिक महाकुंभ में करेंगे स्नान, 1 फरवरी को आएंगे विशेष मेहमान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here