पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तहत समस्तीपुर पहुंचे और जिले के उजियारपुर प्रखंड के राययपुर और वारिसनगर के शेखोपुर का दौरा किया। इस यात्रा के दौरान समस्तीपुर समाहरणालय के गेट के पास बीपीएससी अभ्यर्थियों और छात्र संगठनों से जुड़े छात्रों ने नीतीश कुमार के खिलाफ ‘गो बैक’ के नारे लगाए।

छात्रों की मुख्य मांग और विरोध

छात्रों ने 70वीं बीपीएससी परीक्षा की पीटी को रद्द करने की मांग उठाई और साथ ही पटना के डीएम द्वारा छात्रों को थप्पड़ मारने के मामले में कार्रवाई की मांग की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समस्तीपुर दौरे के दौरान छात्रों ने विरोध शुरू कर दिया और सड़क पर हंगामा कर दिया। छात्रों के बढ़ते विरोध को देखते हुए पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए सभी को हिरासत में लिया और उन्हें ब्रज वाहन में बैठाकर ले गई।

मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा की गतिविधियां

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान जीविका दीदी द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया और उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पादों का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 8750 स्वयं सहायता समूहों को परिक्रमि निधि एवं सामुदायिक निधि के तहत 47 करोड़ 24 लाख रुपए की राशि प्रदान की, जिससे इन समूहों को वित्तीय सहायता मिली।

वित्तीय सहायता और योजनाओं का विस्तार

इसके अतिरिक्त, 23585 समूहों को बैंक के माध्यम से 275 करोड़ 25 लाख रुपए की राशि वितरित की गई। साथ ही, सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत 2982 लाभार्थियों को 11 करोड़ 45 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। इस प्रगति यात्रा के दौरान समस्तीपुर जिले के स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 333 करोड़ 94 लाख रुपए का वित्त पोषण किया गया।

ALSO READ

BPSC Protest: राज्यपाल की अपील के बाद क्या प्रशांत किशोर अनशन समाप्त करने को हुए तैयार? छात्रों से मुलाकात की पहल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here