NEET Paper Leak मामले में ताबड़तोड़ एक्शन
NEET Paper Leak मामले में ताबड़तोड़ एक्शन

पटना: नीट यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच जारी है. पेपर लीक मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लेने की अनुमति मिलने के बाद बुधवार को सीबीआई की दो अलग-अलग टीमें मामले के आरोपी संजीव मुखिया और सिकंदर यादवेंदु के घर भी पहुंचीं. संजीव मुखिया फिलहाल इस मामले में को लेकर गायब है। जबकि यादवेंदु जेल में हैं. सूत्रों के मुताबिक, जांच टीम को उसकी मां नालंदा के नगरनौसा स्थित संजीव मुखिया के घर पर मिलीं. जिनसे संजीव मुखिया के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई।

CBI टीम ने आशुतोष और मनीष के घर जाकर भी ली जानकारी

जानकारी है की मां ने टीम के सामने स्वीकार किया कि बार-बार समझाने के बावजूद संजीव के व्यवहार में बदलाव नहीं आया। मां से औपचारिक पूछताछ के दौरान सीबीआई को और जानकारी मिली. संजीव के घर के बाद जांच टीम ने इसी क्षेत्र में आशुतोष और मनीष के घर जाकर भी जानकारी ली।

सीबीआई की दूसरी टीम सिकंदर यादवेंदु के पैतृक घर समस्तीपुर के कुसहो थाना क्षेत्र बिथान भी पहुंची. इधर, सीबीआई की टीम को सिकंदर के घर के आसपास रहने वाले लोगों से उसकी गतिविधियों के बारे में जानकारी मिली. यहां मिली जानकारी के आधार पर सीबीआई जांच में और तेजी लाएगी.

ALSO READ

नीतीश के सहयोगी दल ‘हम’ के नेता ने शराबबंदी कानून की उड़ाई धज्जियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here