दुमका: कभी-कभी ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जो पूरे शहर में चर्चा का विषय बन जाती हैं। ऐसा ही एक अजीब मामला गुरुवार को दुमका में हुआ, जब एक वकील को अपनी बकरी का पोस्टमार्टम करवाने के लिए पुलिस को पशु अस्पताल भेजना पड़ा।
बकरी की मौत के बाद क्या हुआ?
दरअसल, दुमका के दुधानी मोहल्ले में एक बकरी संदिग्ध परिस्थितियों में मरी हुई पाई गई। बकरी के मृत शरीर को देख कर उसके मालिक, जो कि दुमका कोर्ट के वकील मोहम्मद अंसारी हैं, थाने पहुंचे और अपने पड़ोसियों पर बकरी की हत्या का आरोप लगाया। इसके बाद उन्होंने बकरी के शव का पोस्टमार्टम करवाने की मांग की, जिस पर नगर थाना पुलिस ने बकरी को पशुपालन विभाग भेजा। वहां से शव को जिला गव्य विभाग भेजा गया, जहां डॉ. अवध कुमार झा ने बकरी का पोस्टमार्टम किया। डॉ. झा ने बताया कि रिपोर्ट एक-दो दिन में पुलिस को सौंप दी जाएगी।
वकील की पत्नी ने थाने में दी शिकायत
वकील मोहम्मद अंसारी की पत्नी, रीना खातून ने थाने में एक लिखित शिकायत दी, जिसमें उन्होंने बताया कि पड़ोस में रहने वाली शबनम बीवी को उन्होंने मकान बनाने के लिए 30 हजार रुपये कर्ज दिए थे। जब भी उन्होंने रुपये वापस मांगे, तो शबनम और उसके परिवार के सदस्य विवाद करते थे और धमकियां देते थे। रीना खातून का आरोप है कि इस कर्ज के कारण ही शबनम और उसके परिवार ने बकरी की हत्या की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि घटना से पहले उनके घर के सभी सीसीटीवी कैमरे भी क्षतिग्रस्त कर दिए गए थे।
थाना प्रभारी का बयान
दुमका नगर थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने कहा कि अधिवक्ता की पत्नी रीना खातून ने आवेदन में कई लोगों पर बकरी को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। इस मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।