Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav

पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर फिर तीखा हमला किया है। तेजस्वी ने कहा कि टायर्ड मुख्यमंत्री और रिटायर्ड अधिकारियों के भरोसे बिहार का विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार को नई सोच और नई दृष्टि की जरूरत है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार के पास न तो कोई विज़न है और न ही कोई ठोस ब्लूप्रिंट। उनके नेतृत्व में बिहार पिछड़ रहा है।

नकल करने का आरोप

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि नीतीश कुमार हमारी योजनाओं और घोषणाओं की नकल करते हैं। उन्होंने कहा, “पहले हमारी योजनाओं का मजाक उड़ाया जाता है और बाद में उन्हीं का कॉपी-पेस्ट किया जाता है। हमारे विज़न को पहले असंभव बताने वाले आज उसे लागू कर रहे हैं।” तेजस्वी ने कहा कि विपक्ष में रहकर हम उन्हें दिशा देने का काम कर रहे हैं।

नई योजनाओं का वादा

तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनी तो छात्रों और युवाओं के लिए नई योजनाएं लाई जाएंगी। उन्होंने “माई बहिन मान योजना” का जिक्र करते हुए कहा कि माताओं और बहनों को हर महीने ₹2500 दिए जाएंगे। साथ ही, छात्रों के लिए छात्रवृत्ति और बेरोजगारी भत्ता जैसी योजनाओं पर काम किया जा रहा है।

महिलाओं और जरूरतमंदों पर विशेष ध्यान

तेजस्वी ने कहा कि बिहार के विकास की नींव महिलाओं की समृद्धि के बिना अधूरी है। उन्होंने RJD के वादों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार आने पर:

– “माई बहिन मान योजना” के तहत हर महिला को ₹2500 प्रति माह दिया जाएगा।

– दिव्यांगजन पेंशन को ₹400 से बढ़ाकर ₹1500 किया जाएगा।

– विधवा पेंशन को ₹400 से बढ़ाकर ₹1500 किया जाएगा।

– वृद्ध पेंशन भी ₹400 से बढ़ाकर ₹1500 की जाएगी।

– हर घर को हर महीने 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।

– स्मार्ट मीटर के जरिए बढ़े हुए बिजली बिलों के झंझट से राहत दिलाई जाएगी।

तेजस्वी ने कहा कि बिहार को नई सोच और ईमानदार प्रयासों की जरूरत है। टायर्ड नेतृत्व और पुराने अधिकारियों से नई उम्मीदें रखना व्यर्थ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here