पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट आया है। पटना स्थित बापू परीक्षा भवन में आयोजित परीक्षा रद्द कर दी गई है। आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस निर्णय की जानकारी दी और जल्द ही नई परीक्षा तिथि जारी करने की बात कही है। यह फैसला पटना डीएम की जांच रिपोर्ट के बाद लिया गया।
रद्द परीक्षा के बावजूद समय पर आएगा रिजल्ट
आयोग ने स्पष्ट किया है कि बापू परीक्षा भवन की परीक्षा रद्द होने के बावजूद परीक्षा का परिणाम समय पर जारी किया जाएगा। छात्रों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। नई परीक्षा तिथि की सूचना आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द दी जाएगी। पटना डीएम की रिपोर्ट के बाद बीपीएससी चेयरमैन रवि मनुभाई परमार के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।
उपद्रवी तत्वों की हुई पहचान
बैठक के बाद आयोग ने उपद्रव फैलाने वाले अभ्यर्थियों की पहचान कर ली है। तकनीकी टीम ने अफवाह फैलाने और हंगामा करने वालों का पता लगाया है। बुकलेट और उपस्थिति पत्रक की लूट व फाड़फाड़ पर कड़ी कार्रवाई होगी। आयोग ने कहा कि परीक्षा के दौरान पेपर लीक जैसी कोई घटना नहीं हुई है।
अन्य केंद्रों की परीक्षा शांतिपूर्ण
बीपीएससी चेयरमैन ने कहा कि 911 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 4.75 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। अधिकतर केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही। केवल बापू परीक्षा भवन में उपद्रव हुआ, जहां प्रश्न पत्र देरी से पहुंचा।
परीक्षा बाधित करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
करीब एक बजे से सवा एक बजे तक कुछ शरारती तत्वों ने परीक्षा बाधित की। उन्होंने अफवाहें फैलाईं और प्रश्न पत्र लूट लिए। कुछ छात्रों ने ईमेल के जरिए इसकी शिकायत की। इसके अलावा, कुछ लोगों को परीक्षा केंद्र के भीतर मोबाइल का उपयोग करते हुए देखा गया। यह गंभीर जांच का विषय है कि वे मोबाइल कैसे ले गए।
बापू परीक्षा भवन की पूरी परीक्षा रद्द
इन सभी घटनाओं के कारण बापू परीक्षा भवन में आयोजित परीक्षा को रद्द कर दिया गया। आयोग ने निर्णय लिया है कि इस केंद्र पर पुनः परीक्षा आयोजित की जाएगी। हालांकि, पुनः परीक्षा का परिणाम अन्य केंद्रों के साथ ही घोषित किया जाएगा। नई परीक्षा तिथि की घोषणा जल्द होगी।
































