पटना: मोदी सरकार में बिहार को कोई अहम मंत्रालय नहीं मिलने पर सियासत तेज हो गई। तेजस्वी यादव ने इसे झुंझना बताया और अब प्रशांत किशोर ने भी बयान जारी किया है. प्रशांत किशोर ने बताया कि क्यों नीतीश कुमार ने कोई बड़ा मंत्रालय क्यों नहीं लिया।
प्रशांत किशोर ने दी जानकारी
प्रशांत किशोर ने कहा कि आप नीतीश कुमार को उतना अच्छे से नहीं जानते होंगे जितना हम जानते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कोई बड़ा मंत्रालय इसलिए नहीं मांगा क्योंकि उन्हें लगता था कि अगर वह किसी को बड़ा मंत्रालय देंगे तो नेता उनका विरोध करेंगे. अत: ऐसी सेवा करो कि वह अशक्त हो जाय और चर्चा भी न हो। बता दें कि इससे पहले आरसीपी सिंह पर भी मंत्रालय मिलने के बाद पार्टी में तोड़फोड़ का आरोप लगा था। आरसीपी सिंह बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे। आरसीपी सिंह को इस्पात मंत्रालय मिला था।
नेता काम करे तो ही दोबारा जिताइए वर्ना कुर्सी से हटाइए
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि जो नेता काम करे उसे ही जिताकर लाइए नहीं तो संविधान आपको अधिकार देता है कि आप उसे तुरंत कुर्सी से हटा दीजिए। प्रशांत किशोर ने कहा कि अब नाली-गली पर वोट देना बंद कीजिए। बच्चों के भविष्य की चिंता कीजिए। बच्चा अगर पढ़ लेगा तो आपको गरीबी से तुरंत निकाल लेगा, फिर नेता के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ALSO READ