पटना: सीवान में गंडक नहर पर बना एक पुल शनिवार (22 जून) को अचानक टूटकर ढह गया. पुल का पिलर टूट गया और कुछ ही मिनटों में पुल पानी में डूब गया। इस हादसे में कौन घायल हुआ, इसकी कोई जानकारी नहीं है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुल ढहने का वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया. घटना दारौंदा प्रखंड के रामगढ़ पंचायत की है. इससे पांच दिन पहले अररिया में भी एक पुल ढह गया था.
कहा जा रहा है कि पटेढ़ा और गरौली गांव के बीच गंडक नहर पर बना यह पुल काफी पुराना है. यह नहर पिछले साल ही बनी थी। पुल टूटने से गंडक नहर का पानी गांवों तक पहुंच गया। इससे कई खेतों में लगी फसलों को नुकसान हुआ. स्थानीय लोगों की मानें तो यह काम किसी ठेकेदार द्वारा पाखरेन मशीन से कराया गया था. मिट्टी की कटाई की जा रही थी. इसके कारण यह पुल गिर गया.
पुल गिरने से कई गांवों का आवागमन बाधित
30 फीट का यह पुल करीब 40-45 साल पुराना है, लेकिन मजबूत था। अभी हाल ही में दो-चार दिन पहले इसकी रंगाई-पुताई हुई थी, कई बार लोगों ने मरम्मत की मांग की, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। पुल टूटने से कई गांवों में यातायात बाधित हो गया. स्थानीय घरौली गांव निवासी अजय कुमार पटेल एवं मोहम्मद नईमुद्दीन मियां ने बताया कि इस पुल के निर्माण के लिए हमने 40-45 वर्ष पहले चंदा इकट्ठा किया था.
जब ठेकेदार आया और वह पोकलेन मशीन से मिट्टी की कटाई करने लगा तो पुल के नीचे से मिट्टी हटाने लगा. हमने इसकी शिकायत की थी. पुल टूटने से अब कई गांवों में आवागमन मुश्किल हो गया है. आवाजाही में दिक्कतें हो रही है. उधर, पुल ढहने का एक लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. सूचना मिलने के बाद कुछ अधिकारी जागे और घटनास्थल पर पहुंचे. हालांकि, फिलहाल इस मामले पर कोई भी अधिकारी बयान देने से बच रहा है.
ALSO READ
ANTI-PAPER LEAK LAW: अब 10 साल की सजा, 1 करोड़ का जुर्माना… देश भर में एंटी पेपर लीक कानून लागू

































