PM मोदी पर राहुल गांधी का तंज, बोले- ‘रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने का दावा करते हैं लेकिन पेपर लीक नहीं रोक पा रहे’
PM मोदी पर राहुल गांधी का तंज, बोले- ‘रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने का दावा करते हैं लेकिन पेपर लीक नहीं रोक पा रहे’

नई दिल्लीः पेपर लीक मामले पर देश में राजनीति गरमा गई है. विपक्षी दल लगातार चल रहे पेपर लीक मामले को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. इस मौके पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा तंज कसा और कहा कि देश के प्रधानमंत्री रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म करने का दावा करते हैं, लेकिन पेपर लीक की समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे हैं। .

पेपर लीक की घटना पर चिंता जताते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पेपर लीक का एकमात्र कारण यह है कि बीजेपी ने सरकारी संस्थानों पर कब्जा कर लिया है. जब तक इस पर रोक नहीं लगेगी, पेपर लीक होते रहेंगे. नीट और यूजीसी नेट के पेपर लीक हो गए। इन लोगों का कहना है कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को मोदी जी ने रोका था. ऐसा भी कहा जाता है कि मोदी जी ने इजराइल और गाजा के बीच युद्ध तो रोक दिया था, लेकिन पेपर लीक की समस्या को रोकने में असफल रहे।

उन्होंने आगे कहा कि जैसे मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाला हुआ, वैसे ही नरेंद्र मोदी ने व्यापम को पूरे देश में फैला दिया है. पेपर लीक इसलिए हो रहे हैं क्योंकि शिक्षा व्यवस्था पर भाजपा के लोगों ने कब्जा कर लिया है। यह एक राष्ट्र विरोधी कार्रवाई है। एक पेपर रद्द हो गया है, दूसरे का कुछ पता नहीं है। इसके लिए जिम्मेवार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जो नियम एक पेपर पर लागू हुआ वही नियम दूसरे पेपर में भी लागू होना चाहिए।

also read

आरक्षण पर पटना हाई कोर्ट के निर्णय को लेकर मुकेश सहनी ने BJP को घेरा, कहा- सरकार उच्चतम न्यायालय जाए…….’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here