पटना: बिहार में दूसरे एम्स का शिलान्यास 13 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। इस परियोजना की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बिहार सरकार के अधिकारियों ने हाल ही में दौरा शुरू किया। बुधवार को, बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, संयुक्त सचिव संजय सिंह और निदेशक डॉ. माधवानंद कार, भाजपा के दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर समेत जिला के वरिष्ठ अधिकारियों ने शोभन स्थित एम्स निर्माण स्थल का निरीक्षण किया।

प्रत्यय अमृत ने BJP सांसद को याद दिलाया

निरीक्षण के दौरान, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर को याद दिलाते हुए कहा कि हम शुरुआत से ही शोभन बाईपास के एम्स स्थल के पक्षधर रहे थे, जबकि आपने लगातार इसका विरोध किया था और दरभंगा मेडिकल कॉलेज परिसर में एम्स बनाने का समर्थन किया था। इस पर उपस्थित लोगों ने प्रत्यय अमृत की बातों पर ठहाके लगाए। सांसद ठाकुर भी मुस्कराते हुए उनकी बातों का साथ देते हुए हंसी में शामिल हो गए।

दूसरे एम्स का कुल बजट 1261 करोड़ रुपये

गौरतलब है कि दरभंगा में बनने वाले दूसरे एम्स का कुल बजट 1261 करोड़ रुपये है और इसमें 750 बेडों का डिजाइन प्रस्तावित है। राज्य सरकार ने इसके लिए 187 एकड़ जमीन का ग्रीन फील्ड आवंटित किया है। इस परियोजना की जिम्मेदारी HSCC कंपनी को दी गई है। प्रधानमंत्री मोदी इस निर्माण स्थल का शिलान्यास 13 नवंबर को करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here