Devesh Chandra Thakur
Devesh Chandra Thakur

पटना: यादव, मुस्लिम और कुशवाहा को लेकर बयान देने वाले सीतामढी से जेडीयू सांसद देवेशचंद्र ठाकुर की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. अहियापुर निवासी दिलीप कुशवाहा ने जातिवाद का प्रचार-प्रसार करने का आरोप लगाते हुए सीतामढी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के खिलाफ मुजफ्फरपुर उच्च दंडाधिकारी की अदालत में परिवाद दायर किया है. कोर्ट 2 जुलाई को मामले की सुनवाई करेगा.

दरअसल, सीतामढी से जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर की कुछ जातियों को लेकर विवादित टिप्पणी कम होने का नाम नहीं ले रही है. देवेश चंद्र ठाकुर के चुनाव जीतने के बाद सीतामढी में रैली हुई. इसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें यादव मुसलमानों के वोट नहीं मिले और वे उनके लिए काम नहीं करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कुशवाहा समुदाय को लेकर भी बयान दिया था।

उन्होंने कहा था कि कुशवाहा समाज के लोगों ने भी एनडीए गठबंधन को वोट नहीं दिया. इस मामले में सीतामढी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर फिलहाल मुजफ्फरपुर मुख्य दंडाधिकारी की अदालत में केस का सामना कर रहे हैं. मुजफ्फरपुर के अहियापुर निवासी दिलीप कुशवाहा ने कोर्ट में केस दायर कर देवेश चंद्र ठाकुर पर कुशवाहा की जाति को लेकर आपत्तिजनक बयान देकर जातीय उन्माद फैलाने का आरोप लगाया है.

also read

पटना के सभी स्कूल 22 जून तक रहेंगे बंद, भीषण गर्मी के चलते DM ने जारी किया आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here