रांची/झारखंड: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रांची में एक चुनावी जनसभा में महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने बीजेपी के घोषणा पत्र को जारी करते हुए कहा कि झारखंड में यूनीफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू होगा। शाह ने बताया कि बीजेपी झारखंड में कुशासन और भ्रष्टाचार को खत्म कर माटी, बेटी और रोटी की सुरक्षा करेगी।
शाह ने यूसीसी का उल्लेख करते हुए कहा
सभा में शाह ने यूसीसी का उल्लेख करते हुए कहा कि आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार ने आदिवासियों के रिति-रिवाजों और कानूनों को यूसीसी से बाहर रखा है। शाह ने आश्वस्त किया कि जहां भी बीजेपी यूसीसी लागू करेगी, वहां आदिवासी समुदाय को विशेष ध्यान में रखा जाएगा।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला करते हुए कहा
अमित शाह ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला करते हुए कहा कि यह चुनाव केवल सरकार बदलने का नहीं, बल्कि झारखंड के भविष्य को सुरक्षित करने का भी है। उन्होंने जनता से पूछा कि क्या वे भ्रष्टाचार में लिपटी सरकार चाहेंगे या विकास की राह पर चलने वाली मोदी की सरकार। शाह ने कहा कि हेमंत सोरेन को घुसपैठियों में अपना वोट बैंक नजर आता है, जबकि वे आदिवासियों की संख्या में कमी और डेमोग्राफी परिवर्तन का कारण बन रहे हैं।
अमित शाह ने आश्वासन दिया कि यदि बीजेपी सत्ता में आई, तो झारखंड से घुसपैठियों को बाहर निकाला जाएगा और रोटी, बेटी और माटी की सुरक्षा की जाएगी।