पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने प्राथमिक विद्यालयों के हेड टीचर और उच्च विद्यालयों के हेड मास्टर का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 42,921 शिक्षक सफल हुए हैं, जिसमें 36,947 हेड टीचर और 5,971 हेड मास्टर शामिल हैं। बीपीएससी ने दीपावली के बाद हेड मास्टर और हेड टीचर का परिणाम सार्वजनिक किया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं।
वास्तव में, बीपीएससी ने प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक के पदों के लिए परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें प्रधान शिक्षक के 40,247 और प्रधानाध्यापक के 6,064 पद थे। हेड टीचर के लिए 36,947 और हेड मास्टर के लिए 5,971 अभ्यर्थी सफल रहे हैं। दोनों श्रेणियों में कुल 42,918 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है। परीक्षा में लगभग डेढ़ लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे, जो 28 और 29 जून को आयोजित की गई थी।
पहले इतने पदों के लिए निकली थी भर्ती
यह भी ज्ञात हो कि बीपीएससी ने पहले प्रधान शिक्षकों के लिए 40,247 पदों पर भर्ती निकाली थी, लेकिन बाद में आरक्षण रोस्टर के अनुसार 2,300 पद घटाकर 36,947 कर दिया गया। प्रधान शिक्षक कक्षा 1 से 8 तक के प्रिंसिपल होंगे, जबकि उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक कक्षा 9 से 12 तक के लिए नियुक्त किए जाएंगे।
अगस्त में जारी होना था परिणाम
विज्ञापन संख्या 25/2024 और 26/2024 के तहत हुई परीक्षा का परिणाम अगस्त में जारी होना था, लेकिन आरक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट में लम्बित रहने के कारण यह देर से आया। इस मामले का निर्णय अभी भी सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है, इसलिए परिणाम आंशिक रूप से जारी किया गया है। फिलहाल, बिहार लोक सेवा आयोग ने हेड मास्टर और हेड टीचर का रिजल्ट जारी किया है।
बताते चलें कि प्रधान शिक्षक में पहले स्थान पर गोपाल ठाकुर, दूसरे स्थान पर एमजी जावेद, तीसरे पर कुमारी शिल्पी, चौथे पर प्रीति और पांचवे पर मनोरंजन कुमार दीपक रहे। वहीं, प्रधानाध्यापक में पहले से पांचवे स्थान पर क्रमश: हितकर कुमार सिंह, मनोज कुमार, सुनील कुमार, सुधाकर कुमार चौधरी और रितेश कुमार सुमन हैं।


































