पटना: भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 45वीं बटालियन वीरपुर और नेपाल के एपीएफ अधिकारियों के बीच सीमा चेक पोस्ट भीमनगर में एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सीमा पर गतिविधियों पर चर्चा की गई।
कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने दी जानकारी
कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसबी और एपीएफ भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा की पहली पंक्ति हैं और दोनों ने अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन आपसी तालमेल और निष्ठा के साथ किया है। इस बैठक का उद्देश्य आपसी समन्वय और सीमा पर गतिविधियों पर विचार करना था।
बैठक की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, जिसके बाद महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा शुरू हुई।
बैठक में नशीले पदार्थों की तस्करी, तृतीय देशों के नागरिकों का आवागमन, मानव तस्करी, शराब की तस्करी, सीमा पर अतिक्रमण, और त्योहारों के दौरान नागरिकों की आवाजाही के बेहतर प्रबंधन जैसे मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की गई।
बैठक में निम्नलिखित लोग शामिल थे
एपीएफ बटालियन 4 नेपाल के अधीक्षक सम्यानन्द बजराचार्य, बटालियन 6 के अधीक्षक ग्यानमनी पौडेल, एपीएफ हरिपुर से सुमन पोखरेल (डीएसपी), बीओपी एपीएफ छिन्नमस्ता से इंस्पेक्टर मदन अधिकारी, बीओपी एपीएफ तिल्हाटी से इंस्पेक्टर खडगा प्रसाद ओली, बीओपी एपीएफ बरसाईं से इंस्पेक्टर अंजन जंग शाह, तथा एसएसबी 45 बटालियन की ओर से कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा, उप कमांडेंट रुपेश कुमार, उप कमांडेंट हरजीत राव, सहायक कमांडेंट जगतार चिव, और सहायक उप-निरीक्षक दीपक सोनार।


































