PM Modi - Nitish Kumar
PM Modi - Nitish Kumar

नालंदा: नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर के उद्घाटन के मौके पर एक ऐसी घटना घटी, जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी हैरान कर दिया. मंच पर प्रधानमंत्री के बगल में बैठे सीएम नीतीश कुमार ने अचानक पीएम मोदी का हाथ पकड़ लिया और उनके हाथ की उंगलियों को देखते हुए कुछ कहने लगे. दरअसल, नालंदा विश्वविद्यालय परिसर के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी और नीतीश कुमार के साथ राज्यपाल से लेकर सभी लोग मंच पर मौजूद थे. इसी बीच मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का हाथ पकड़ लिया और उनसे कुछ पूछने लगे. प्रधानमंत्री भी उस वक्त हैरान रह गये जब नीतीश ने अचानक उनका हाथ थाम लिया और मुस्कुराते हुए उनकी बातों का जवाब दिया. इस समय प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में तैनात सेल्फ प्रोपेल्ड गन के जवान भी आश्चर्य से प्रधानमंत्री की ओर देखते रहे.

मंच पर सबके सामने सीएम नीतीश ने पकड़ा पीएम मोदी का हाथ

वहीं इससे पहले मंगलवार सुबह-सुबह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लंबे ब्रेक के बाद अपने पुराने अंदाज में लौट आए। सीएम ने फिर अशोक चौधरी की गर्दन पकड़ ली और पहले मंत्री प्रेम कुमार और फिर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के सिर पर दे मारा. नीतीश का ये अंदाज देखकर मंच पर मौजूद नेता हैरान रह गए थे. इस अवसर पर डाॅ. अंगरा नारायण सिंह के लिए बिहार विधान सभा परिसर में राष्ट्रीय समारोह का आयोजन किया गया था.

इस राजकीय समारोह में शामिल होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कैबिनेट के मंत्रियों के साथ विधान मंडल पहुंचे थे। राजकीय समारोह के दौरान मंच पर मौजूद लोगों को तिलक लगाया जा रहा था। इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मजाकिया अंदाज में दिखे और अपने करीबी मंत्री अशोक चौधरी की गर्दन पकड़ ली।

also read

NEET PAPER LEAK: नीट पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा, 40-40 लाख रुपये में हुई थी नीट प्रश्नपत्र की डील

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here