Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav

पटना: जहरीली शराब से होने वाली मौतों, अपराध और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर बिहार की डबल इंजन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुके नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अब एक नए मामले में सरकार को घेरने की कोशिश की है। तेजस्वी ने सोनपुर मेला में स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जारी विज्ञापन की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए तीखा तंज कसा है।

असल में, सारण जिला प्रशासन ने हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए स्थानीय कलाकारों को आमंत्रित किया है। महत्वपूर्ण यह है कि इन कलाकारों को निःशुल्क प्रस्तुति देने के लिए बुलाया गया है, यानी जो भी कलाकार सोनपुर मेला में प्रस्तुति देंगे, उन्हें कोई पारिश्रमिक नहीं मिलेगा।

सोनपुर मेला का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने किया तीखा कटाक्ष

सारण जिला प्रशासन के जारी विज्ञापन को आधार बनाते हुए तेजस्वी ने बिहार सरकार पर जोरदार हमला बोला है। तेजस्वी ने एक्स पर लिखा, “बिहार की एनडीए सरकार बिहार की लोक भाषा, लोक विधा, लोक संस्कृति और पारंपरिक लोक कलाकारों को प्रमोट और प्रोत्साहित करने के लिए कोई सकारात्मक पहल तो करती नहीं ऊपर से उन्हें सरकारी प्रस्तुति के लिए ये सब कलाकार अब निःशुल्क चाहिए”।

तेजस्वी यादव ने लिखा

तेजस्वी ने आगे लिखा, “यही सरकार इसी मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों, तड़क-भड़क वाले गीत-संगीत एवं मेले-महोत्सव के नाम पर अनजान फिल्मी सितारों को बुलाकर दस-बीस-पचास लाख देगी। अरे भाई, डबल इंजन पॉवर्ड सरकार है कम से कम स्थानीय लोक कलाकारों को भी कुछ मेहनतनामा देकर लोक कला और लोक संस्कृति को जिंदा रखिए”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here