पटना: बिहार लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद बिहार में एक बार फिर हिंदू-मुस्लिम की राजनीति शुरू हो गई है. नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई. जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के सार्वजनिक मंच पर दिए गए बयान कि वह यादवों और मुस्लिमों के लिए काम नहीं करेंगे, पर सियासी हंगामा मच गया, लेकिन अब उन्हें बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह का समर्थन मिल गया है.
मैं 2014 से झेल रहा हूं इन सब चीजों को – गिरिराज सिंह
बेगुसराय के बीजेपी सांसद ने सीतामढी के जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के बयान का समर्थन किया और कहा कि बहुत दिनों के बाद देवेश चंद्र ठाकुर को याद आया कि मैं 2014 से इसका सामना कर रहा हूं. मुझे लगता है कि मस्जिद और मदरसे समाज को खत्म करने के लिए इस जहर को बो रहे हैं. . वे देश को गजवा-ए-हिंद बनाना चाहते हैं।’ गिरिराज सिंह ने कहा कि हमारी सरकार किसी के साथ भेदभाव नहीं करती है. वहीं दूसरी ओर मुस्लिम समुदाय एनडीए प्रत्याशी को हराने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाते हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि वे जल्द ही किशनगंज में सनातन हिंदू जागरण यात्रा का शुभारंभ करेंगे.
पहले भी कई बार विवादित बयान देते आए हैं गिरिराज सिंह
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब गिरिराज सिंह ने विवादित बयान दिया हो. वह कई बार ऐसे बयान दे चुके हैं. कुछ दिन पहले गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था कि अगर 1947 में देश के बंटवारे के बाद सरकार ने मुसलमानों को पाकिस्तान भेज दिया होता तो हमें ये दिन नहीं देखना पड़ता.
read also
BIHAR NEWS: बिहार के 6 जिलों में ‘लू’ साबित हुई जानलेवा , 24 घंटे में 25 लोगों की मौत