नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी पहली औपचारिक मुलाकात की। इस मुलाकात की एक तस्वीर पीएमओ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की। आतिशी ने मुलाकात के बाद ट्वीट करते हुए लिखा कि, “आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर खुशी हुई। मैं केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच पूर्ण सहयोग की आशा करती हूं ताकि हमारी राजधानी का विकास और कल्याण हो सके।”
आठवें मुख्यमंत्री के रूप में ली थी शपथ
गौरतलब है कि आतिशी ने 21 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद ग्रहण किया। इसके साथ ही, वह दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन गईं और इस पद पर आने वाली सबसे कम उम्र की महिला हैं। उन्हें उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली के आठवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई थी।
पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने 15 सितंबर को दिया था इस्तीफा
बता दें, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 15 सितंबर को आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यालय जाकर अपना इस्तीफा देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि वह तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे जब तक जनता का फैसला नहीं आ जाता कि केजरीवाल ईमानदार हैं।
इसके बाद पार्टी की विधायक दल की बैठक में आतिशी को नए मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया।
            



































