रांची/झारखंड: झारखंड की राजधानी रांची से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के आवासों पर ईडी की टीम ने रेड की है। जानकारी के अनुसार, पेय जल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के निजी सचिव और उनके भाई के घर पर सोमवार सुबह ईडी की टीम पहुंची। बताया गया है कि ईडी की टीम एक साथ 20 स्थानों पर छापेमारी कर रही है, जिसमें मिथिलेश ठाकुर का चाईबासा स्थित आवास भी शामिल है।

भाई, PS और IAS के आवास पर भी छापेमारी

ईडी की टीम मंत्री के पीएस हरेंद्र सिंह और भाई विनय ठाकुर के अलावा कई विभागीय इंजीनियर्स के यहां भी छापेमारी कर रही है। साथ ही, आईएएस मनीष रंजन के घर पर भी रेड की जानकारी मिली है। केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी आज सुबह से ही 20 से ज्यादा लोकेशनों पर सर्च ऑपरेशन चला रही है।

इस छापेमारी के दौरान एक आईएएस अधिकारी के घर पर भी रेड की खबर है, जिसका नाम मनीष रंजन है। ईडी की यह कार्रवाई जल जीवन मिशन में अनियमितताओं से संबंधित मामले को लेकर की जा रही है। फिलहाल, सभी छापेमारी स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले झारखंड सरकार के एक अन्य मंत्री कैश कांड में फंसे थे, और पूर्व मंत्री आलमगीर आलम इस मामले में जेल में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here