पटना: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने स्पष्ट किया है कि जमीन का सर्वेक्षण टाला नहीं गया है। यह सर्वेक्षण जारी रहेगा, लेकिन अफरातफरी से बचने के लिए तीन महीने का समय कागजात को सुधारने के लिए दिया गया है।

स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बंगाल में शारीरिक परीक्षा देने आए बिहार के छात्रों के साथ हुई बदसलूकी को बंगाल सरकार की विफलता करार दिया। जायसवाल ने कहा कि परीक्षा केंद्र बिहार, बंगाल और अन्य राज्यों में होते हैं, और सिल्लीगुड़ी में छात्रों के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ, वह किसी से छिपा नहीं है।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे लोग अब क्यों चुप हैं। सभी आईएनडीआईए के सदस्य हैं और बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार है। उन्होंने बिहार के छात्रों के प्रति अमानवीय व्यवहार के मामले में दोषियों की पहचान कर उन्हें सजा देने की मांग की।

वहीं, जीतन राम मांझी पर तेजस्वी यादव के बयान को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि वो उनके पिता की उम्र के हैं, जिस प्रकार जाति पर टिप्पणी की गई यदि वो शिकायत कर दें तो उन्हें बेल भी नहीं मिलेगी। जायसवाल ने कहा, यह जीतन राम मांअपडेट झी का बड़प्पन है कि उन्होंने बयान देकर छोड़ दिया। मौके पर पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ. आलोक रंजन, भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

ALSO READ

Bihar News: सरकार ने संसदीय समितियों का किया गठन, संजय झा और राधा मोहन को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी; अनुराग और कंगना को निभानी होगी नई भूमिकाएँ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here