पटना: चिलचिलाती गर्मी के कारण बिहार में दैनिक बिजली की खपत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। दो दिन पहले, दैनिक बिजली खपत 7,060 मेगावाट थी, जो एक रिकॉर्ड ऊंचाई है। हाल ही में यह 5,500 मेगावाट था। बिजली उपयोगिता के प्रबंध निदेशक संजीव हंस ने बढ़ती खपत को ध्यान में रखते हुए पहुंच सुनिश्चित करने के लिए व्यापक उपाय किए हैं। हमारी क्षमता 9079 मेगावाट है। कभी-कभी उपलब्धता में समस्या होने पर वे बिजली एक्सचेंज से बिजली खरीदते हैं।
संजीव हंस ने जानकारी दी कि गर्मी को लेकर पूर्व से फोरकास्ट था। इसे ध्यान में रख बिजली कंपनी ने फरवरी महीने में ही अपनी जरूरत का आकलन कर बिजली की उपलब्धता किस तरह से होगी इस पर कार्य किया था। कई बिजली उत्पादन इकाईयों को इस बारे में लिखा गया था।
नेपाल से मिलेगी 250 मेगावाट बिजली
संजीव ने यह भी कहा कि नेपाल की हाईडल इकाई 15 जून को शुरू हो रही है। वहां से हमलोगों ने 300 मेगावाट बिजली की मांग रखी थी, पर 230 मेगावाट ही मिलेगी। दीप पोर्टल पर क्रेता और बिक्रेता के बीच होने वाले करार के तहत बिजली कंपनी को 300 मेगावट बिजली मिल रही। कई अन्य जगहों के हाइडल प्रोजेक्ट से भी बिहार को बिजली मिल रही।
also read