UPSC ने जारी किया परीक्षा का संशोधित कैलेंडर
UPSC ने जारी किया परीक्षा का संशोधित कैलेंडर

पटना: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने यूपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2025 को संशोधित किया है। संशोधित कैलेंडर में कई परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है। आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध संशोधित कैलेंडर के अनुसार, सिविल सेवा और भारतीय वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 का आयोजन 25 मई को होगा। इसके लिए 22 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 11 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 की तारीख

सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 22 अगस्त से होगा। इंजीनियरिंग सर्विस प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन 18 सितंबर से आठ अक्टूबर तक लिए जाएंगे तथा परीक्षा नौ फरवरी को होगी। एनडीए-एनए व सीडीएस वन की परीक्षा 13 अप्रैल को होगी। आवेदन 11 से 31 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। कंबाइंड मेडिकल सर्विस-2025 का आयोजन 20 जुलाई को होगा। आवेदन के लिए लिंक 19 फरवरी से 11 मार्च तक उपलब्ध होगा।

सेंट्रल आर्म्स पुलिस फोर्स परीक्षा 2025

सेंट्रल आर्म्स पुलिस फोर्स (एसी) परीक्षा-2025 का आयोजन तीन अगस्त को होगा। आवेदन 5 से 25 मार्च तक स्वीकार किए जाएंगे। एनडीए-एनए व सीडीएस टू का नोटिफिकेशन 28 मई को जारी होगा। 17 जून तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर को होगा।

ALSO READ

Bihar Paper Leak News: सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में चार्जशीट दाखिल, संजीव मुखिया ने ही वायरल किया था पर्चा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here