Bihar Paper Leak News
Bihar Paper Leak News

पटना: सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक कांड की जांच कर रही ईओयू टीम ने कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. आरोप पत्र के मुताबिक इस कांड के मुख्य सूत्रधार संजीव मुखिया ने ही साल 2023 में एक अक्टूबर को दो पालियों में आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपरलीक कर इसे वायरल किया था। संजीव मुखिया के पास प्रश्नपत्र परीक्षा से 4 दिन पहले ही पहुंच गया था।

दरअसल, मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने शुक्रवार को पटना सिविल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की और अपने पत्र में यह बात स्पष्ट की. कि संजीव मुखिया गिरोह के सदस्यों ने जेनिथ लॉजिस्टिक एंड एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड के मुंशी रमेश कुमार एवं राहुल पासवान को नौकरी एवं पैसों का प्रलोभन देकर प्रश्न पत्र लेकर मोतिहारी जा रही गाड़ी को पटना में रोककर प्रश्न पत्र भरे बक्सों एवं लिफाफे को खोलकर परीक्षा से चार दिन पहले ही प्रश्न पत्र प्राप्त कर लिया था। फिर प्रश्नपत्र हल करवा कर उम्मीदवारों को अंसार शीट उपलब्ध करायी। इसके बाद परीक्षा के दिन यह अंसार शीट विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई. यह परीक्षा केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा आयोजित की गई थी. ईओयू ने आरोप पत्र में कहा कि प्रश्न पत्र को प्रिंट करने और पैकिंग करने के लिए जिस कंपनी को काम पर रखा गया था, उसका पंजीकृत कार्यालय केवल एक कमरे में था। इस कंपनी ने प्रश्न पत्रों की छपाई किसी अन्य कंपनी से करायी थी।

प्रश्न पत्र प्रिंटिंग करने वाली एजेंसी और उनको कच्चा माल देने वाली कंपनियों की रेकी करने के लिए संजीव मुखिया कोलकाता में 10 दिन पहले से ही रुका हुआ था। यहां से उसने प्रिंटिंग प्रेस को प्रश्न पत्र का पैकिंग मटेरियल, लॉक इत्यादि आपूर्ति करने वाली कंपनी, प्रश्न पत्र परिवहन करने वाली कंपनी आदि का ब्यौरा हासिल किया गया।

EOU के मुताबिक प्रश्न पत्रों को ट्रांसपोर्ट करने वाली गाड़ियां मोतिहारी जिला कोषागारों में जाने के क्रम में कई जगहों पर रुकते हुए पहुंची थी। पटना स्थित वेयरहाउस से जिन लॉजिस्टिक कंपनियों के वाहनों में प्रश्न पत्र मोतिहारी भेजा गया था, उन दोनों कंपनियों के मुंशी स्वयं भी अभ्यर्थी थे। मोतिहारी ले जाने वाली गाड़ी पटना स्थित वेयरहाउस में लोड होने के बाद लगभग 6 घंटे से ज्यादा समय तक रुकी थी, जहां संजीव मुखिया गिरोह के सदस्यों द्वारा प्रश्नपत्र हासिल किया गया।

उधर, NEET पेपर लीक मामले में भी संजीव मुखिया की संलिप्तता पाई गई है। इस मामले में भी CBI को उसकी जांच कर रही है। पटना पुलिस और ईओयू की छानबीन में उसे किंगपिन पाया गया। जानकारी के मुताबिक वह शिक्षक बहाली पेपर लीक कांड में जेल भी जा चुका है। अभी फरार चल रहे संजीव को नूरसराय स्थित उद्यान महाविद्यालय के तकनीकी सहायक पद से निलंबित कर दिया गया है।

ALSO READ

क्या जेल से बाहर आएंगे केजरीवाल ? SC में दिल्ली CM की जमानत याचिका पर आज सुनवाई, पार्टी ने शुरू किया नया कैंपेन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here